Movie prime

Patwari Exam 2025:  ज्वैलरी,मेहंदी समेत इन चीजों पर रहेगी  रोक, RSMSSB ने जारी किए निर्देश; पढ़िए पूरे नियम 

परीक्षा दो पारियों में करवाई जायेगी.  पहली पारी सुबह 10 बजे और दूसरी दोपहर 3 बजे शुरू होगी. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा

 
Patwari Exam,Rajasthan RSMSSB,Metal Ban,Exam Guidelines,Free Bus Travel

Patwari Exam Update  : बोर्ड ने उम्मीदवारों से जीन्स पहनकर परीक्षा केंद्र पर न आने की अपील की है. परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की धातु वस्तु या अतिरिक्त सामान लाने पर पाबंदी होगी. इस बार पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1030 केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 6 लाख 76 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इनमें सबसे अधिक 1 लाख 34 हजार उम्मीदवार जयपुर में परीक्षा देंगे, जबकि जोधपुर में 54 हजार, भरतपुर में 35 हजार और अन्य जिलों में भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे.

दो पारियों में होगी परीक्षा 

परीक्षा दो पारियों में करवाई जायेगी.  पहली पारी सुबह 10 बजे और दूसरी दोपहर 3 बजे शुरू होगी. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा .

महिला अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन हाथों पर मेहंदी लगाने से मना किया गया है, क्योंकि इससे फिंगरप्रिंट स्कैनिंग प्रभावित हो सकती है



इन्हें मिलेगी आगामी परीक्षा में छूट 

पटवारी भर्ती परीक्षा के साथ ही भविष्य में होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थी कड़ा, कृपाण, पगड़ी और मंगलसूत्र पहनकर परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को तीन स्तर की जांच से गुजरना होगा। ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी संदिग्ध मिलेगा। ऐसे अभ्यर्थियों के इनर वियर तक खुलवाकर जांच की जाएगी।


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने भास्कर को बताया- कड़ा, पगड़ी और कृपाण पहनकर अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। परीक्षा केंद्र में एंट्री के दौरान उनकी जांच की जाएगी। अगर किसी अभ्यर्थी ने ब्लूटूथ डिवाइस या कुछ और छुपाया। उसे परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी।

 

उन्होंने बताया- महिलाएं मंगलसूत्र पहनकर भी परीक्षा केंद्र में जा सकती है। परीक्षा केंद्र की एंट्री पर उसकी जांच करवानी होगी। अगर जांच में कोई भी चीज संदिग्ध मिलती है। उसे पहनकर परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी।

 

मेटल डिटेक्टर से जांच

आलोक राज ने कहा- इसके साथ ही अभ्यर्थियों के कपड़ों में लगे जिप और बटन में भी यह फैसला लागू रहेगा। अगर कोई अभ्यर्थी मेटल की कोई वस्तु पहनकर परीक्षा देने पहुंचेगा। मेटल डिटेक्टर से जांच के दौरान कपड़े खोलकर जांच करवाई जाएगी। मेटल की संदिग्ध वस्तु के साथ उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी।