PTI Teacher Recruitment : युवाओं के लिए बड़ा मौका!1500 से अधिक पदों पर PTI टीचर की भर्ती, जानें आवेदन समेत पूरी डिटेल
Pinjab PTI Teacher Recruitment 2025 : अगर आप भी सरकारी स्कूल में नौकरी करने का सपना देख रहे है, तो अब ये सपना पूरा होने वाला है. हाल ही में पंजाब सरकारी ने राज्य के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में 2000 फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (PTI) की बंपर भर्तियां निकाली हैं.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. ये भर्तियां स्कूल शिक्षा निदेशालय (DSE), पंजाब की ओर से निकाली गई है. सभी उम्मीदवार 23 जुलाई, 2025 से लेकर 22 अगस्त, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है.
फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर कुल पद- 2000
- महिलाओं के लिए रिजर्व - 650
- एससी कैटेगरी - 400
- ओबीसी - 200
- भूतपूर्व सैनिकों - 200
- खेल कोटे के लिए - 60
- दिव्यांगजन - 80
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 200
- स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी - 20 पद रिजर्व
योग्यता
उममीदवार के पास फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (PTI) बनने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही दो साल का फिजिकल एजुकेशन डिप्लोमा या सर्टिफिकेट जैसे कि डीपीईएड या सीपीईडी होना चाहिए.
अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. बशर्ते वे अंतिम परीक्षा से पहले कोर्स पूरा कर लें. पंजाबी भाषा में मैट्रिक स्तर पर उत्तीर्ण होना भी आवश्यक है.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2025 को 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट मिलेगी.
सैलरी
उम्मीदवार का चयन होने के बाद तीन साल की प्रोबेशन अवधि में 29200 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी. प्रोबेशन पूरा होने के बाद सातवें वेतन आयोग के अनुसार सभी भत्तों के साथ नियमित सैलरी मिलेगी.