Movie prime

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम से पहले जानें ये जरुरी नियम 

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड जारी हो गया है और अब इस भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
 
rajasthan patwari admit card 2025, rajasthan patwari admit card 2025 link, rajasthan patwari admit card 2025 date time, rajasthan patwari admit card 2025 kab aayega, patwari exam date 2025 rajasthan, rajasthan patwari admit card 2025 login, rssb patwari admit card 2025 download,

RSSB Rajasthan Patwari Admit Card 2025 Date, Time, Direct Link LIVE Updates: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर ने पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त रविवार को दो  सत्रों में पहली पारी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी  पारी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। राजसमंद जिला मुख्यालय पर 7 परीक्षा केंद्र बनाए इनमें 5 राजकीय और 2 निजी विद्यालय शामिल हैं।


राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड जारी हो गया है और अब इस भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी पटवारी परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है।


 

पहली पारी में 2587 और दूसरी पारी में 2584 अभ्यर्थी सहित 5171 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्र पर सुबह 8 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा, इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम नरेश बुनकर ने बताया कि परीक्षा संचालन के लिए सभी नियुक्तियां और व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। निगरानी के लिए दो सतर्कता दल बनाए। हर केंद्र पर बायोमेट्रिक और सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।


ड्रेस कोड तय

इससे नकल और अनुचित साधनों पर रोक लगेगी। बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड तय किया है। इसका सख्ती से पालन होगा। पुरुष अभ्यर्थी आधी या पूरी आस्तीन की शर्ट, टी-शर्ट, कुर्ता-पायजामा या पैंट पहन सकते हैं। जींस की अनुमति नहीं होगी। बड़े बटन, मेटल बटन, ब्रोच, बैज या फूल आदि नहीं लगाए जा सकेंगे।Rajasthan Patwari Exam Dress

सलवार-सूट, चुत्री या साड़ी, आधी या पूरी आस्तीन का कुर्ता या ब्लाउज पहन सकती हैं। बालों में केवल साधारण रबर बैंड की अनुमति होगी। लाख या कांच की पतली चूड़ियों के अलावा अन्य गहने जैसे चूड़ियां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रेसलेट आदि वर्जित रहेंगे। परीक्षा केंद्र में घड़ी, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, गंडा, ताबीज, कैप, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर आना मना होगा।