Movie prime

राजस्थान में 3 महीने के भीतर मिलेगी 75 हजार सरकारी नौकरियां, CM भजनलाल...

देश के युवाओं के लिए 3 महीने के भीतर रोजगार की बहार आने वाली है।  BJP पार्टी प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर मैराथन का आयोजन किया गया. सेवा पखवाड़े के तहत हो रहे कार्यक्रमों में मैराथन नमो युवा रन का आयोजन हुआ.
 
CM Bhajan Lal Sharma,1 Lakh Create job,PM Narendra Modi Birthday,BJP,Bhartiya Janta Party,NCC Cadets,Marathon,BJP SEva Pakhwara,राजस्‍थान,सीएम भजनलाल शर्मा,पीएम नरेंद्र मोदी,भारतीय जनता पार्टी

Rajasthan News : राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की देश के युवाओं के लिए 3 महीने के भीतर रोजगार की बहार आने वाली है।  BJP पार्टी प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर मैराथन का आयोजन किया गया. सेवा पखवाड़े के तहत हो रहे कार्यक्रमों में मैराथन नमो युवा रन का आयोजन हुआ.  युवाओं से सीएम ने कहा क‍ि नशा छोड़ने की शपथ लें. आप पूरे राजस्थान को बताएं कि प्रदेश नशा मुक्त हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कहा था 1 साल में 1 लाख नौकरी देंगे, लगभग 75 हजार दे चुके हैं. अब इसी साल लगभग 3 महीने का समय बचा है।  ऐसे में CM के अनुसार अगले 100 दिनों के अंदर बाकी सरकै नौकरियां दी जा सकती है।। 


 

बता दे की राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मैराथन को हरी झंडी दिखाई. अमर जवान ज्योति से मैराथन शुरू हुई. इस दौरान साथ में सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा समेत अन्य नेता मौजूद रहे. बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट्स मैराथन के लिए आए.Rajasthan News


 

इसी तरह जोधपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल मैराथन का शुभारंभ किया. मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा क‍ि राजस्थान में लगातार आम लोगों के जीवन में बदलाव कैसे आए , उसके लिए कार्यक्रम चल रहे हैं. स्वामी विवेकानंद ने संदेश दिया था कि उठो, जागो और तब तक दौड़ो जब तक लक्ष्य हासिल ना हो. तब भी नरेंद्र ने युवाओं को आगे बढ़ने का संदेश दिया, ये नरेंद्र भी युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं.Rajasthan News

युवाओं से सीएम ने कहा क‍ि नशा छोड़ने की शपथ लें. आप पूरे राजस्थान को बताएं कि प्रदेश नशा मुक्त हो. . आने वाला समय युवाओं का है, उन्हीं से हमारा राजस्थान आगे बढ़ेगा. आप एक कदम चलेंगे राजस्थान 100 कदम चलेगा.Rajasthan News