RPSC Agriculture Officer Exam: राजस्थान में युवाओं के लिए ख़ुशख़बरी! RPSC ने घोषित किया राजस्थान कृषि विभाग भर्ती टाइमटेबल, देखें जल्दी
RPSC Agriculture Officer Exam Shedual: राजस्थान में युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कृषि विभाग भर्ती परीक्षा-2024 के अंतर्गत विभिन्न पदों की परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि इन परीक्षाओं का आयोजन 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। सभी परीक्षाएं आयोग द्वारा निर्धारित समय पर आयोजित होंगी। इस दौरान कृषि विभाग से जुड़े अनेक पदों के लिए उम्मीदवार अपनी योग्यता के आधार पर शामिल होंगे।
12 अक्टूबर को पहले दिन दो परीक्षाओं का आयोजन होगा। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सहायक सांख्यिकी अधिकारी (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) परीक्षा-2024 का आयोजन किया जाएगा। वहीं, इसी दिन दोपहर 3 बजे से 3:40 बजे तक सभी 13 पदों के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य ज्ञान का पेपर होगा। यह परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी।RPSC Agriculture Officer Exam
13 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 11:50 बजे तक सहायक कृषि अधिकारी के पद हेतु परीक्षा आयोजित होगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे से 4:50 बजे तक सांख्यिकी अधिकारी के पद के लिए परीक्षा होगी। इस दिन दो अलग-अलग सत्रों में उम्मीदवार परीक्षा देंगे।RPSC Agriculture Officer Exam