breaking newsराजनीतिराजस्थान
Karanpur Election:-सात राउंड की गिनती के बाद बीजेपी की बढ़ी टेंशन:पढ़े खबर

THE BIKANER NEWS:-Karanpur Election Result करणपुर में भारतीय जनता पार्टी ने सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने पूर्व विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के बेटे रूपेंद्र कुन्नर पर दांव खेला है
सात राउंड्स की गिनती के बाद बढ़ी बीजेपी की टेंशन, लगातार आगे चल रही है कांग्रेस
करणपुर विधानसभा सीट पर सात राउंड्स की गिनती हो चुकी है. सातवें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस पार्टी के रुपिंदर सिंह कुन्नर लगभग तीन हजार वोट से आगे चल रहे हैं. उन्हें अब तक 37,781 वोट मिले हैं. बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को अब तक 34,822 वोट मिले हैं. कुन्नर ने टीटी के खिलाफ 2969 वोट की बढ़त बनाई हुई है.