फुटबॉल:-उदय गोल्ड कप में बीकानेर एकेडमी ने भटनेर फुटबॉल क्लब हनुमानगढ़ 3-0 से रौंदा
Mar 1, 2025, 23:19 IST
THE BIKANER NEWS:--बीकानेर 1 मार्च।, मास्टर उदय फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित चतुर्थ राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला पुष्करणा स्टेडियम में बीकानेर फुटबॉल क्लब एवं भटनेर फुटबॉल क्लब हनुमानगढ़ के बीच दूधिया रोशनी में खेला गया । मैच के सातवें मिनट में बीकानेर के सात नंबर जर्सी के हर्षित ने गोल कर बीकानेर को 1-0 की बढ़त दिलाई जो पहले हाफ तक कायम रही,दूसरे हाफ में बीकानेर की टीम ने 2 और गोल कर के बढ़त बनाई और टीम की 3-0 से जीत दिलाई आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भटनेर क्लब हनुमानगढ़ के मुकेश भाजिया को दिया गया। आयोजन सचिव बृजमोहन पुरोहित ने बताया कि उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि बीकानेर व्यापार मंडल एसोसिएशन के अध्यक्ष जुगल राठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी दीपक शर्मा,खो खो फेडरेशन ऑफ इंग्लैंड के अध्यक्ष प्रहलाद फरहोड़ा,स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मनीष लांबा,डॉ विकास पारीक,रामजी व्यास ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आयोजन अध्यक्ष पंडित महेंद्र व्यास ने बताया कि रविवार को फ्रेंड्स क्लब डीडवाना एवं मेजबान मास्टर उदय क्लब के बीच मुकाबला शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। टूर्नामेंट में राजस्थान की बारह नामचीन टीमें हिस्सा ले रही है। विजेता टीम को इकीस हजार एवं उपविजेता टीम को ग्यारह हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र हर्ष एवं एन.आर.जोशी ने किया । आयोजन सचिव अमित व्यास ने बताया कि राजस्थान फुटबॉल फेडरेशन से अनुबंधित मैच कमिश्नर के रूप में भेरूरतन ओझा ने भागीदारी निभाई। रेफरी की भूमिका में मनोज जाट,जस्टिन,मनोज सुंडा, पंकज त्यागी रहे मीडिया प्रभारी उदय व्यास ने बताया कि टूर्नामेंट में एनआईएस कोच नारायण बिस्सा एवं गोकुल जोशी द्वारा भी टेक्निकल सेवाएं प्रदान की जा रही है । उद्घाटन मुकाबले में टूर्नामेंट के संरक्षक शिवशंकर जागा,शिवनारायण पुरोहित, जे.पी.व्यास,शंकर बोहरा,मुकेश व्यास भी उपस्थित रहे ।