Movie prime

भंवर ख़ान जोइया मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा द्विपक्षीय सीरीज के  दूसरे  दिन के जी एन क्लब ने की जीत से शुरुआत सीरीज 1-1 पर बराबरी पहुँची

 
भंवर ख़ान जोइया मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा द्विपक्षीय सीरीज के  दूसरे  दिन के जी एन क्लब ने की जीत से शुरुआत सीरीज 1-1 पर बराबरी पहुँची
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। शबीर जोइया बीकानेर के द्वारा आयोजित हो रहे मोहल्ला क्रिकेट लीग मैच में आज दिन का दूसरा मैच के जी ऐन क्लब और सूफी क्लब के बीच खेला गया। सिपाही समाज के मीडिया प्रभारी अरमान राज ने बताया कि वेटेनरी मैदान पर खेले गए मुकाबले में के जी एन क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 3 विकेट पर 144 रन बनाए। जवाब में सूफी क्लब 88 रन बनाकर 8 विकेट से मैच हार गया और। के जी एन क्लब जीत में आगे की राह बनाई। मैच में आरिब ख़ान कोहरी और फ़रमान कोहरी हीरो रहे। इस दौरान फरमान कोहरी यूथ कांग्रेस नेता , टेनिस बॉल अध्यक्ष सलमान पंवार , खेल संयोजक इमदाद कोहरी, रहमान पंवार, लकी कोहरी, रज्जानकोहरी, लियाकत झूलन , आरिब बोड़ाना सहित अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे। डॉ फिरोज जोइया ने स्पोर्ट्स के विकास पर जोर दिया और स्पोर्ट्स को और आगे ले जाने का वादा किया , सीरीज का फ़ाइनल मैच कल खेला जाएगा. Join news group👇👇 https://chat.whatsapp.com/EHeB9MrhfZM0SKgzg2YnLD