Movie prime

Champions Trophy 2025 :-भारत -पाक मुकाबले को लेकर IITian बाबा की भविष्वाणी

 
Champions Trophy 2025 :-भारत -पाक मुकाबले को लेकर  IITian बाबा की भविष्वाणी
THE BIKANER NEWS:-सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इन बाबा ने ऐसी भविष्यवाणी कर दी है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. जिसमें 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच होना है. और IITian बाबा ने इस मैच में कौनसी टीम जीतेगी इस बात की भविष्यवाणी कर दी है. IITian बाबा बोले पाकिस्तान हराएगा इंडिया को इस महाकुंभ में सोशल मीडिया पर सेंसेशन बनकर उभरे IITian बाबा के कई बयान काफी वायरल हुए है. उन्होंने एक बयान दिया था कि साल 2024 का T20 वर्ल्ड कप उन्होंने ही जिताया था. उन्होंने ही रोहित शर्मा से कहा था किसे बोलिंग देनी है. अब बाबा ने नया क्लेम कर दिया है. क्लेम नहीं बल्कि उन्होंने प्रिडक्शन की है. अभय सिंह ग्रेवाल उर्फ IITian बाबा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर कहा कि पाकिस्तान भारत को हराएगा. बाबा ने ताल ठोक के प्रिडक्शन की है. इतना ही नहीं इन्होंने तो गहरा एनालिसिस करके यह भी बोल दिया है कि विराट कोहली बाकी खिलाड़ी बहुत कोशिश करेंगे टीम इंडिया को जिताने की लेकिन जिता नहीं पाएंगे. सोशल मीडिया पर IITian बाबा का यह दावा या कहे प्रिडक्शन खूब वायरल हो रही है.