Movie prime

ENG vs IND Team : इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन 3 बड़े खिलाड़ियों को अचानक टीम से किया गया बाहर, सब हैरान 

शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है तो ऋषभ पंत को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि इस टीम से कई ऐसे खिलाड़ियों को बाहर किया गया है, जिससे टीम पर सवाल उठने लगे हैं। सरफराज खान, अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।
 
ajit agarkar,arshdeep singh,Axar Patel,BCCI,Bcci Announced 16 Member Squad India Tour England,Cricket News In Hindi,gautam gambhir,hindi cricket news,India Tour England 2025,

England vs India Test 2025 Squad: इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुवाई में टीम इंडिया का ऐलान हो गया। शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है तो ऋषभ पंत को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि इस टीम से कई ऐसे खिलाड़ियों को बाहर किया गया है, जिससे टीम पर सवाल उठने लगे हैं। सरफराज खान, अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।

india नए टेस्ट कप्तान

शुभमन गिल का 20 जून से इंग्‍लैंड में शुरू हो रही पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का नया टेस्‍ट कप्‍तान बनाया गया है। गिल ने भारत के लिए अब तक 32 टेस्‍ट खेले हैं। उन्‍होंने भारत के 2020-21 ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर एमसीजी टेस्‍ट में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। उन्होंने अब तक 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। ।England vs India Test 2025 Squad:

इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज से भारत 2025-27 विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र की शुरुआत करेगा। उनको पहला टेस्‍ट हेडिंग्ले (20 जून से), दूसरा टेस्‍ट एजबस्‍टन (2 जुलाई से), तीसरा टेस्‍ट लॉर्ड्स (10 जुलाई से), चौथा टेस्‍ट ओल्‍ड ट्रैफर्ड (23 जुलाई से) और फाइनल टेस्‍ट द ओवल (31 जुलाई से) में खेलना है। भारत अपने दौरे की शुरुआत बेकनहम में भारत ए के खिलाफ 13 से 16 जून तक चार दिवसीय मैच से करेगा।England vs India Test 2025 Squad:

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम( Indian Team) 

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।England vs India Test 2025 Squad: