IPL 2025 New Schedule:-इस दिन से होंगे आईपीएल के बाकी मैच, फाइनल की भी डेट हुई जारी
Updated: May 12, 2025, 23:17 IST
THE BIKANER NEWS:-:- IPL 2025 New Schedule:-IPL 2025 New Schedule Live: आईपीएल 2025 को एक बार फिर से शुरू करने की प्लानिंग तय हो चुकी है। भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर टेंशन समाप्त होने के बाद आईपीएल के नए शेड्यूल का ऐलान आज किया जा चुका है।
आईपीएल 2025 की एक बार फिर से शुरुआत 17 मई से हो रहा है। वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल 3 जून को होगा।