शाकद्वीपीय बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज, इन टीमो ने जीते मुकाबले
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, शाकद्वीपीय बॉक्स क्रिकेट महाकुंभ का आग़ाज़ कल शिव शक्ति भवन डागा चौक में हुआ। जिसमें पहले दिन कुल 5 मैच खेले गए। मैच से पूर्व प्रतियोगिता शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नारायण शर्मा, जतीन शर्मा, संजय शर्मा, दयाशंकर शर्मा, सुरेंद्र शर्मा एवं विकास शर्मा रहे।
सभी उपस्थित अतिथियों ने भास्कर भगवान के आगे दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नारायण शर्मा ने सभी से ऐसे आयोजनो में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील की और कहा की खेलने-कूदने से शरीर स्वस्थ होता है।
जतीन शर्मा ने कहा की गर्मीयों की छुट्टियों में ऐसे आयोजन बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ स्वास्थ्य के अनुरूप भी लाभदायक होते है।
संजय शर्मा ने कहा की ऐसे आयोजनों से सामाजिक मेल-मिलाप बढ़ता है एवं प्रतिभाओ को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच मिलता है। विकास शर्मा ने कहा की बॉक्स क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें 8 से 60 वर्ष तक सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते है तो इस प्रकार के आयोजन सामाजिक स्तर पर होना वाक़ई आनंददायक है।
सुरेंद्र शर्मा एवं दयाशंकर ने सभी खिलाड़ियो को मैच के लिये शुभकामनाएँ प्रेषित कर आयोजन समिति का आभार प्रकट किया।
आयोजन समिति से जुड़े जगमोहन शर्मा ने बताया की यह प्रतियोगिता 10 दिन चलेगी जिसमे कुल 64 मैच खेलें जायेंगे। समिति के अभिषेक वत्सास ने बताया की प्रतियोगिता में मुख्य सहयोगी के रूप में शिव शक्ति परिवार के बलदेव सेवग, सूर्य प्रकाश शर्मा, उमाकांत ,शिव शंकर, प्रणव भोजक, दयाशंकर, चंद्र कुमार , राम गोपाल, एवं चौकी मंडल है। समिति के मनमोहन शर्मा ने बताया की आज कुल 7 मैच खेले जायेंगे और मैच 7:00 बजे प्रारंभ होंगे। आयोजन समिति के शुभम शर्मा ने पधारें हुए सभी अतिथियों एवं सामाजिक बंधुओ का आभार प्रकट किया।
शाकद्वीपीय बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता - लक्की क्लब, शाकद्वीपीय क्लब, जय शंकर क्लब, जय गणेश क्लब, बटुक भैरू बटालियन रही पहले दिन की विजेता