Movie prime

​क्रिकेट का रोमांच: अभिषेक हर्ष और हिमेश के प्रदर्शन से जीती टीमें, पार्षदों और गणमान्य नागरिकों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

 
,,
THE BIKANER NEWS:-​बीकानेर। स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में चल रहे प्रतिष्ठित 'पुष्करणा चैलेंज कप' क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला। आज खेले गए दो मुकाबलों में बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए और अपनी टीमों को बड़े अंतर से जीत दिलाई।
​अतिथियों ने किया शुभारंभ
पांचवें दिन के मैचों का विधिवत उद्घाटन हेमंत शेखानी (फ्रीडम कार फाउंडेशन), पूर्व पार्षद नरेश जोशी, संतोष जी व्यास, केशव व्यास, लाल जी छंगाणी, शैलेश जी, शिव शंकर बिस्सा, पूर्व पार्षद कुसुम लता आचार्य, मुकंद पुरोहित, किसन लाल ओझा, प्रशांत जी आचार्य और महेंद्र जी व्यास आदि गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में हुआ। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन पार्षद दुर्गादास छंगाणी ने किया।
​पहला मैच: पुष्करणा एकेडमी ने 91 रनों से मारी बाजी
दिन का पहला मुकाबला पुष्करणा एकेडमी और वीरदल इलेवन के बीच खेला गया। पुष्करणा एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 16 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीरदल इलेवन की टीम दबाव में बिखर गई और 16 ओवरों में मात्र 90 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई। इस प्रकार पुष्करणा एकेडमी ने 91 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। शानदार प्रदर्शन के लिए अभिषेक हर्ष को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
​दूसरा मैच: लटियाल क्लब फलोदी की एकतरफा जीत
दूसरा मुकाबला लटियाल क्लब फलोदी और बाबा रामदेव क्लब के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए लटियाल क्लब फलोदी ने भी आक्रामक खेल दिखाया और 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन बनाए।
जवाब में बाबा रामदेव क्लब की टीम 16 ओवर में केवल 88 रन ही बना पाई। लटियाल क्लब ने यह मैच 92 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। इस मैच में बेहतरीन खेल के लिए हिमेश को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया