IPL इतिहास का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बना ये प्लेयर KKR ने खरीदा;राजस्थान के खिलाड़ी पर हुई धनवर्षा
अबू धाबी: आईपीएल के मिनी ऑक्शन में पैसों की बारिश हुई है। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें रिकॉर्ड 25.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। हालांकि, इतनी बड़ी रकम में बिकने के बावजूद ग्रीन को केवल 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे।
रिकॉर्ड तोड़ बोली, लेकिन नियम पड़ा भारी
ग्रीन ने अपने ही देश के मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्हें 2024 में KKR ने ही 24.75 करोड़ में खरीदा था। लेकिन BCCI के नए नियमों के मुताबिक, मिनी ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों के लिए 18 करोड़ रुपये की 'अपर लिमिट' (Upper Limit) तय की गई थी।
इसका मतलब यह है कि भले ही ग्रीन 25.20 करोड़ में बिके हों, उन्हें सिर्फ 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे। बाकी बचे 7.2 करोड़ रुपये BCCI के वेलफेयर फंड में जमा कराए जाएंगे। यह नियम इसलिए बनाया गया था ताकि विदेशी खिलाड़ी ज्यादा डिमांड का अनुचित फायदा न उठा सकें।
राजस्थान के कार्तिक शर्मा पर भी धनवर्षा
इस नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसा बरसा। राजस्थान के 19 साल के कार्तिक शर्मा और यूपी के 20 साल के प्रशांत वीर रातों-रात करोड़पति बन गए। दोनों युवा खिलाड़ी अपने बेस प्राइस से करीब 47 गुना ज्यादा कीमत पर बिके हैं। (रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 14 करोड़ से ऊपर बिके हैं)।
नीलामी की अन्य बड़ी बातें:
ऋषभ पंत अब भी सबसे महंगे: 27 करोड़ रुपये के साथ ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हुए हैं।
मथीशा पथिराना: श्रीलंका के इस तेज गेंदबाज को भी KKR ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है।
रवि बिश्नोई: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने स्पिनर रवि बिश्नोई को 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा।
सस्ते में मिले दिग्गज: न्यूजीलैंड के जैकब डफी (RCB) और एनरिक नॉर्ट्या (LSG) को 2-2 करोड़ रुपये में खरीदा गया।
आकिब नबी डार: जम्मू-कश्मीर के इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा।

