Movie prime

खेल:-रोमांचक मुकाबले में जी.डी.ब्रदर्स ने सरदारशहर को 7 रन से हराया

 
खेल:-रोमांचक मुकाबले में जी.डी.ब्रदर्स ने सरदारशहर को 7 रन से हराया
THE BIKANER NEWS:- पुष्करणा चैलेंज कप 2025 के आज दूसरे दिन का मैच खेला गया जो कि जी डी ब्रदर्स और सरदारशहर टीम के बीच खेला गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए जी डी ब्रदर्श ने 16 ओवर में 131/6 बनाए । जिसका मुकाबला करते हुए सरदारशहर टीम 124 रन बनाकर ऑलआउट हो गई इस प्रकार जी डी ब्रदर्श ने मैच 7 रन जीत लिया। मैच का उद्घाटन पूर्व मंत्री बी डी कल्ला जी,दिलीप जोशी,संजय आचार्य,तनु काका टीम धरणीधर,पवन भादानी गुरु, अनुसा छंगाणी ने मैच का उद्घाटन किया । आज का मैन आफ द मैच सौरव थानवी को मिला।कल सुबह 9 बजे पहला मैच पुष्करणा एकेडमी ओर माजीसा इलेवन नाल के बीच आरंभ होगा । बलदेव देराश्री और पुखराज भादानी ने सबका आभार प्रकट किया।