Kolkata:;बहुमंजिला बिल्डिंग गिरने से मचा हड़कंप:-देखे वीडियो

कोलकाता खबर:, कोलकाता महानगर के बाघायतीन इलाके में स्थित एक बहुमंजिला ईमारत अचानक पीछे की तरफ लूढ़क गयी। इस घटना से इलाके में व्यापक दहशत और उत्तेजना का माहौल देखा गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत या मारे जाने की कोई सूचना नहीं है। मौके पर कोलकाता नगर निगम एवं आपदा प्रबंधन की टीम पहुंची है।
बहुमंजिला ईमारत में रह रहे लोगो ने बिल्डर्स के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करायी है। बताया जाता है कि पिछले एक साल से यह बहुमंजिला ईमारत अपनी जगह से घसक गयी थी। यानी दूसरी तरफ हल्की से झूकी हुयी थी। 3 दिन पूर्व इसे सीधा करने के लिए हाइड्रोलिक जैक का भी इस्तेमाल किया गया था। परन्तु मंगलवार की दोपहर अचानक पीछे के तरफ लूढ़क गयी। सूत्रों का कहना है कि बिल्डर्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवायी की जाएगी। बताया जाता है कि बिल्डिंग निर्माण के दौरान बुनियाद पर पूरी तरह से ध्यान नहीं दिया गया और इसी कारण बिल्डिंग दूसरी तरफ झूकती चली गयी।
देखे वीडियो👇👇👇