
कोलकाता खबर:-कोलकाता : महानगर में तेज रफ्तार ऑयल टैंकर की चपेट में आने से एक महिला पुलिस कर्मी की मौत हो गयी। घटना रिजेंट पार्क थानांतर्गत डीपीएस रोड की है। मृतका का नाम ऋतुपर्णा दे (35) है। वह डायमंड हार्बर पुलिस जिला के हेडक्वार्टर में एएसआई के पद पर पोस्टेड थी। घटना के बाद पुलिस ने घातक वाहन को जब्त कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात पैलान स्थित डायमंड हार्बर पुलिस जिला के मुख्यालय में ड्यूटी खत्म होने के बाद ऋतुपर्णा घर लौट रही थी। वह स्कूटी पर टॉलीगंज ट्राम डिपो स्थित पुलिस क्वार्टर में मां-बाप के साथ रहती थी। वह अविवाहित थी। रात के 8 बजे जब महिला पुलिस कर्मी ट्राम डीपीएस रोड पर पहुंची तभी ट्राम लाइन पर स्कूटी का पहिया फिसल गया और वह नीचे गिर गयी। इस दौरान वहां से तेज गति से गुजर रहे ऑयल टैंकर ने उन्हें कुचल दिया। घायल महिला पुलिस कर्मी को उद्धार कर एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही