google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ता

Kolkata Metro को लेकर आई बड़ी खबर, इन दिनों बंद रहेंगी सेवाएं,आप भी करते है सफर तो पढ़े खबर

कोलकाता खबर:-अगर आप भी कोलकाता मेट्रो से रोज सफर करते हैं तो आपको इस खबर पर गौर करना चाहिए। इस महीने कोलकाता मेट्रो की कुछ सेवाए बंद रहेंगी।

आपको बता दें कि संचार-आधारित ट्रेन नियंत्रण (CBTC) का परीक्षण करने के लिए इस महीने दो चरणों में कोलकाता मेट्रो के पूरे पूर्व-पश्चिम गलियारे पर सेवाएं निलंबित कर दी जाएंगी। कोलकाता मेट्रो रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि 13-16 फरवरी और 20-23 फरवरी तक ग्रीन लाइन (हावड़ा मैदान-सेक्टर 5 कॉरिडोर) पर पूर्ण ‘ट्रैफिक ब्लॉक’ रहेगा।
इस साल पूरे कॉरिडोर पर परिचालन शुरू हो जाएगा

सियालदह और एस्‍प्लेनेड स्टेशनों के बीच सुरंग बनाने का काम सफलतापूर्वक पूरा हो चूका है। इसके बाद ऐसी उम्मीद है कि इस साल के भीतर पूरे कॉरिडोर पर परिचालन शुरू हो जाएगा। परिचालन शुरू होने के बाद ट्रेंने अत्याधुनिक सीबीटीसी प्रणाली के तहत चलेंगी। वर्तमान में, हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक और सियालदह से सेक्टर 5 तक कॉरिडोर पर मेट्रो सेवाएं उपलब्ध हैं।

Back to top button