google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ताधर्ममनोरंजन

Kolkata news:-महानगर में गणगौर मोहत्सव को लेकर माहेश्वरी भवन में होगी मीटिंग, सभी नौ गणगौर मंड़लियों के प्रतिनिधि होंगे शामिल, तैयारियां परवान पर

Kolkata News:- कोलकाता:-गणगौर महोत्सव को लेकर महानगर में तैयारियां परवान पर है। श्री श्री गवरजा माता सम्मिलित कमेटी गणगौर मेले को अंतिम रूप देने में जुटी है। श्री श्री गवरजामाता कलाकार स्ट्रीट के तत्वावधान में आज शाम 6:30 बजे एक मिटिंग माहेश्वरी भवन (शोभाराम वैशाख स्ट्रीट) संगीतालय कक्ष में में होगी।

इसमें सभी नौ गणगौर मंड़लियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। कमेटी के ब्रजगोपाल पूगलिया ने बताया कि इसमें बलदेवजी गवरजा ट्रस्ट, गोवद्र्धननाथजी, गवरजा माता पारखकोठी, नीम्बूतल्ला पंचायत, गवरजा सेवा ट्रस्ट, बांसतल्ला गवरजा माता कमेटी, गवरजा माता, हंसपुकर, गवरजा माता, गांगुली लेन, मनसापूरण गवरजा माता सेवा ट्रस्ट, गवरजा माता, कलाकार स्ट्रीट सहित मंडलियों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा। साथ ही इसमें बीते अधिवेशन की कार्रवाई, पंच दिवसीय गणगौर महोत्सव पर चर्चा होगी। कमेटी के संयोजक बलदेव दास बाहेती के अनुसार विशेष आमंत्रित सदस्यों में बुलाकी दास मिमानी, महेश मिमानी, गणेश मिमानी, राजकुमार तिवाड़ी, स्वपन बर्मन, गणेश दास चांडक़(गज्जू), गोपाल दास दम्माणी, सुरेन्द्र अग्रवाल शामिल है।

10 अप्रेल को विराजेगी माता गवरजा…

कमेटी के ब्रजगोपाल पुगलिया के अनुसार 10 अप्रेल को माता गवरजा का पदार्पण होगा। इस दिन अपने-अपने मंड़लों में माता की प्रतिमाएं मंडप पर स्थापित की जाएगी। अगले दिन शोभायात्रा निकाली जाएगी। इससे पूर्व माता गवरजा को पानी पिलाने की परम्परा गंगाघाट पर निभाई जाएगी। वहीं १३ अप्रेल को नीम्बूतल्ला में सामूहिक कार्यक्रम होगा। इसमें माता का स्तुति गान होगा। जिसने सभी मंडलियां माता के गीत सुनाएगी

कोलकाता की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/HnfEOMcGe5BEaNF9COsfGS

Back to top button