
THE BIKANER NEWS:कोलकाता:- कोलकाता महानगर में बड़ी संख्या में पुष्करणा समाज के बीकानेर से जुड़े लोग बसे है। जो समय समय पर खेलो के जरिये प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करते है। इस कड़ी में समाज के सभी गणमान्य प्रबुद्धजनों के सहयोग से युवा आयोजित कर रहे है पुष्करणा प्रीमियर लीग t20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन।
आयोजन से जुड़े दिनेश पुरोहित ने द बीकानेर न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया की प्रतिगोगिता का उद्घाटन मैच 5 अप्रैल 2025 को होगा और इसका समापन(फाइनल मैच) 27 अप्रैल 2025 को होगा। इस प्रतियोगिता के सभी मैच ई एस आई (ESI) काकुरगाछी मैदान होंगे।
शनिवार और रविवार के दिन खेले जाएंगे मैच
इस के सभी मैच प्रत्येक शनिवार एवं रविवार के दिन ही होंगे,दोनो दिन 2-2 मैच खेले जाएँगे। इस प्रतिययोगिता मे कुल 8 टीमें भाग ले रही है जिनके दो ग्रुप बने है। प्रत्येक ग्रुप में 4 टीमें है ।
मैच का समय
पहला मैच सुबह 9 बजे से 12:30 बजे तक होगा वही दूसरा 12:30 से 4बजे तक खेला जाएगा।
आयोजन से जुड़े अखिल किराडू ने द बीकानेर न्यूज़ को बताया कि हमारे गौरवमयी पुष्करणा समाज (कोलकाता) की प्राय: सभी संस्थाओं का इस आयोजन में योगदान है और साथ मे सभी बड़े और गणमान्य लोग हमे प्रोत्साहन भी कर रहे है।
भरत व्यास ने कहा की इस खेल में रोमांच व खेल भावना तो प्रबल रहेगी ही किन्तु जो सामाजिक स्तर पर एक पारस्परिक सौहार्द व मिलन होगा, वो ही एक अनुभव हम सब के लिए यादगार बनेगा जो समाज के सभी आदरणीय बंधुओ की उपस्थिति से ही सम्भव होगा।
दिव्यांश हर्ष ने जानकारी देते हुए कहा की इस आयोजन में कोई भी अपनी तरफ से प्रायोजक बनना चाहे या विज्ञापन देना चाहे तो दे सकते है। इसके लिए हम सब में से किसी से भी सम्पर्क कर सकता है। और वो हम लाइव मैच के समय दिखायेंगे और मैदान पर भी बैनर बनाकर लगाएंगे।
नरेश किराडू ने जानकारी देते हुए कहा की हमारी द बीकानेर न्यूज़ के माध्यम से समाज के सभी गणमान्य,सम्माननीय और युवा और बच्चो से नम्र निवेदन है कि मैच के समय मैदान में पहुचे और खिलाड़ियों के साथ आयोजन सीमित का भी हौसला बढ़ाये और हमारा मार्गदर्शन करे
ये संस्थाएं कर रही है टीमो को स्पॉन्सर
श्री पुष्करणा ब्रह्म बगीचा, शिव मंदिर ट्रस्ट, श्री श्री मनसापूरण गवरजा माता सेवा ट्रस्ट. श्री पुष्टिकर सेवा सिमिति श्री रामदेव पुष्टिकर मंडल(लिलुआ), श्री कोलकाता पुष्करणा समाज,श्री श्री संचियाय माता मंदिर ट्रस्ट।