
कोलकाता खबर:- हिंदुस्तान क्लब लिमिटेड की और से पहली बार मैराथन का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन 10 दिसंबर को होगा।
शुक्रवार को क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तुलस्यान ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मैराथन में 1000 धावक शामिल होंगे 2800 सदस्यों वाले हिंदुस्तान क्लब की ओर से दिसंबर में कई सामाजिक कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। हिंदुस्तान क्लब की ओर से हर साल इस तरह के मैराथन का आयोजन करने की योजना बनाई जा रही है!
क्लब की स्पोर्ट्स चेयरपर्सन स्वाति बिहानी ने कहा मैराथन का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा पहले चरण में 10 किमी दूसरे चरण में 5 किमी और तीसरे चरण में 3 किमी, जिसकी शुरुआत क्रमशः सुबह 6:00,सुबह 6:15 बजे व 6:45 बजे होगी!
मैराथन के लिए 1000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है उसी दिन सुबह 8:00 बजे पुरस्कार वितरण किया जाएगा ! इस मौके पर मैराथन की जर्सी और मेडल का अनावरण भी किया गया!
हिंदुस्तान क्लब के स्पोर्ट्स चेयरपर्सन सौरभ शाह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।