बंगाल:-सरकारी कर्मचारियों को बजट में मिला बड़ा तोहफा
Feb 12, 2025, 16:35 IST
कोलकाता खबर:बंगाल:;राज्य बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य विधानसभा में बजट पेश कर रही है। इसमें पहली बड़ी खबर आ रही है कि सरकारी कर्मचारियों के लिए 4 % डीए बढ़ा दिया गया है। जो कि 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा। आगामी साल विधानसभा से पहले लिया गया फैसला। डीए बढ़कर हुआ 18 %। घाटाल मास्टर प्लान के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित हुए। नदी बंधन नाम की नयी परियोजना। बांग्ला बाड़ी परियोजना के लिए अतिरिक्त 16 लाख लोगों के लिए होगा घर तैयार, 9600 करोड़ रुपये का प्रावधान।