Kolkata news:-गिरिश पार्क के मकान से लाखों की चोरी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोलकाता खबर:- गिरीश पार्क थाना अंतर्गत बनारसी घोष लेन में एक मकान से 2.50 लाख रुपये के आभूषण और मोबाइल फोन चुरा लिये गये। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने अभियुक्त चोर को गिरफ्तार कर लिया है।
अभियुक्त का नाम रोहित शेख है। कोलकाता पुलिस के डीडी के एंटी बर्गलरी सेक्शन के अधिकारियों ने उसे कटवा इलाके से पकड़ा है। जानकारी के अनुसार बनारसी घोष लेन के रहनेवाले एक व्यक्ति ने गत 18 मार्च को गिरीश पार्क थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि किसी ने उसके मकान से लाखों के स्वर्ण आभूषण, नकद रुपये और मोबाइल चुरा लिये।
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पहले ही दो लोगों को गिरफ्तार किया था। उन लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने रोहित शेख को पकड़ा। अभियुक्त को शुक्रवार को अदालत में पेश करने पर उसे 25 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।