कोलकाता पुष्करणा प्रीमियर लीग का शानदार आगाज, इस टीम ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश,इस दिन दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे सेमीफाइनल और फाइनल
कोलकाता खबर:- कोलकाता महानगर में चल रहे पुष्करणा प्रीमियर लीग 2025 का शानदार आगाज
आयोजन से जुड़े अखिल किराडू ने बताया की पुष्करणा प्रीमियर लीग 2025 के आयोजन की शुरुआत बागमारी ईएसआई क्रिकेट ग्राउंड में भव्य रुप से हुई ।
जिसमे टूर्नामेंट का पहला मैच बीते शनिवार को इन्विंसिबल बनाम रामदेव बाल मंडल के बीच हुआ । जिसमें रामदेव बाल मंडल ने जीत अपने नाम की । गिरीराज व्यास मैन ऑफ द मैच घोषित हुए । इसी दिन हुए दूसरे मैच में 9 जेम्स ने पार्वती योद्धास से मैच जीता तो अनिरुद्ध पुरोहित मैन ऑफ द मैच घोषित हुए। इसके बाद रविवार को हुए पहले मैच में तारा थंडर्स ने हार्ट विनर से पारी जीती ।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच शंकर किराडू रहे। दूसरे मैच में डार्डेविल्स ने बीकानेरी इंडियंस के साथ खेलते हुए मैच को अपने नाम किया । कौशल व्यास मैन ऑफ द मैच रहें। हीरा लाल किराडू, सुशील पुरोहित, जेठमल रंगा, शिव किशन किराडू, दिलीप पुरोहित , श्रीकृष्ण व्यास, किशोर पुरोहित, अशोक के.आर. पुरोहित , रामदेव व्यास , राजकुमार व्यास (काकू), ठाकुर व्यास , श्री किशन आचार्य , केशव व्यास, घनश्याम पुरोहित, केदार उपाध्याय, बंसत किराडू , पं. अशोक व्यास सहित समाज के अनेकों वरिष्ठ व्यक्तियों ने आयोजन में पहुंचकर खिलाड़ियों सहित आयोजकों का हौसला बढ़ाया। दिनेश पुरोहित ने कहा कि समाज की खेल प्रतिभाओं को एक अच्छा मंच देने के उद्देश्य से हर साल इस टूर्नामेंट का आयोजन होता है।
इसके सेमी फाइनल 26 अप्रैल और फाइनल मैच 27 अप्रैल को हावड़ा के गुलमोहर पार्क में आयोजित होगा । ये दोनों मैच दुधिया रौशनी में खेले जायेंगे।राजा हर्ष की देखरेख में श्रीनाथ जी केटरॉर की सेवा टूर्नामेंट को प्राप्त हुई है तो डॉ. राजेश करनानी की माहेश्वरी फटाफट मेडीकल सेवा भी पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को उपलब्ध होगी ।
पुष्करणा प्रीमियर लीग का क्रिकेट मैच रोमांच के चरम पर है । 9 जेम्स सेमीफाइनल में पहुंची। हालांकि सात मैच अभी और होने बाकी, सेमी फाइनल और फाइनल को लेकर समाज के लोगो मे खासा उत्साह है।
दिव्यांग हर्ष और भरत व्यास ने बताया कि पुष्करणा प्रीमियर लीग के चतुर्थ दिवस का पहला मैच कांकुरगाछी के ईएसआई क्रिकेट ग्राउंड में पार्वती योद्धास बनाम तारा थंडर के बीच खेला गया । तारा थंडर के कैप्टन अमित हर्ष ने टॉस जीत कर गेंद बाजी का फैसला लिया । पार्वती योद्धास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए जिसमें सबसे अधिक रन आदित्य पुरोहित के रहे। उन्होंने 38 बॉल में 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को जीत की राह दिखायी । पार्वती योद्धास ने मुकाबला जीता। आदित्य पुरोहित मैन ऑफ द मैच बने। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए राजकुमार पुरोहित, राजकुमार व्यास , हीरा लाल किराडू , मनोज ओझा श्रीकृष्ण व्यास, जेठमल रंगा सहित समाज के अनेकों वरिष्ठ लोग इस दौरान मौजूद रहे।
दूसरा मैच रामदेव बाल मंडल बनाम डेयरडेविल्स के बीच खेला गया । जिसमें डेयरडेविल्स के कप्तान रोहित हर्ष ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। डेरडेविल्स के कुशल व्यास ने 13 बॉल में 36 रन की तेज पारी खेलते हुए स्कोर को 142 तक पहुंचा दिया । इसके जवाब में रामदेव बाल मंडल के अमित जोशी, किशन आचार्य, संजय कुमार रंगा ने सूझबूझ दिखाते हुए अपनी टीम को जीत की ओर अग्रसर किया तथा सेमी फाइनल में अपनी जगह बनाई । मैन ऑफ द मैच संजय कुमार रंग रहे। अभिषेक किराडू ने शानदार कैच लेते हुए मैच का रुख बदल दिया। इसके पहले तीसरे दिन का पहला मैच बीकानेरी इंडियंस बनाम इन्विंसिबल के बीच खेला गया । जिसमें बीकानेरी इंडियंस ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया और 116 रन बनाये जिसके जवाब में इन्विंसिबल टीम ने
3 विकेट गवां कर 7 विकेट से मैच जीत लिया ।
इन्विंसिबल के कप्तान अंकित बोहरा मैन ऑफ द मैच घोषित हुए । दूसरा मैच 9 जेम्स बनाम हार्ट विनर के बीच खेला गया । 9 जेम्स ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया । टीम ने राज कलवानी के 41 गेंद में 94 रन की ज़बरदस्त पारी के साथ कुल स्कोर 207 तक पहुंचा दिया । इसके जवाब में टीम हार्ट विनर सिर्फ 160 रन ही बना पाई । 9 जेम्स ने मैच को 47 रनों से जीत कर टूर्नामेंट के सेमी फाइनल की पहली टीम के रुप में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली । संयोजक दिनेश पुरोहित , दिव्यांग हर्ष , भरत व्यास और अखिल किराडू के अनुसार प्रतियोगिता में अभी सात मैच और खेले जाने बाकी हैं ।