Kolkata:-पुष्करणा प्रीमियर लीग में आज होंगे दो सेमीफाइनल मुकाबले
Apr 26, 2025, 13:30 IST
कोलकाता खबर:-कोलकाता महानगर में चल रहे पुष्करणा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में आज होंगे दो सेमीफाइनल मुकाबले।
आयोजनकर्ताओं ने बताया की पुष्करणा प्रीमियर लीग २०२५ का सेमीफाइनल मुकाबला आज गुलमोहर ग्राउंड हावड़ा मैं होगा। जहा पहला मैच रामदेव बाल मंडल और पार्वती योद्धा के बीच साढ़े चार बजे से खेला जाएगा वही दूसरा मुकाबला इन्विंसिबल और नाइन जेम्स के बीच ८ बजे रात्रि से दूधिया रोशनी मैं खेला जाएगा
रविवार २७ ४ २०२५ को फाइनल मुकाबला भी गुलमोहर ग्राउंड मैं रात्रि ७ बजे से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में समाज के लोगो मे और खिलाड़ियों में खासा उत्साह है। और सभी का सहयोग मिल रहा है।