Patna Kolkata Expressway पर आया बड़ा अपडेट, चंद घंटों में नाप लेंगे बंगाल की दूरी, जानें पूरा रूटमैप
patna kolkata expressway : देश भर के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। खासकर उन लोगों के लिए जो लम्बा सफर करने के शौकीन होते है। बता दे की सरकार में एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ा बदलाव देखने में सामने आ रहा है।
यहां जो एक्सप्रेसवे तैयार हो रहे हैं वो सभी एक से एक शानदार है उसमें से पटना कोलकाता एक्सप्रेसवे (patna kolkata expressway) की बात करें तो यह सबसे अलग होने वाला है।
बता दे की इस एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी और रूट इस (patna kolkata expressway route map) हिसाब से बनाया गया है जिससे बिहार और बंगाल के बीच की दूरी में समय की बचत होगी सात साथ तय होने वाली दुरी में समय भी बचेगा, खास बात ये कि ये एक्सप्रेसवे बिहार के कई शहरों से होकर गुजरेगा जिससे आने-जाने की दिक्कतें कम होंगी।
450 किलोमीटर होगा लंबा
एनएचएआई द्वारा प्रस्तावित 450 किलोमीटर लंबा पटना-कोलकाता एक्सप्रेसवे बिहार को पश्चिम बंगाल से जोड़ेगा। पटना-कोलकाता एक्सप्रेसवे पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के दानकुनी से शुरू होकर पटना, (बख्तियारपुर) नालंदा (बिहारशरीफ), शेखपुरा, जमुई (सिकंदरा और चकाई) और बांका (कटोरिया) जिलों से होकर गुजरेगा।
पटना से देवघर की दूरी ढाई से तीन घंटे में पूरी हो जाएगी
झारखंड में यह देवगढ़ के देवीपुर, मधुपुर, करौन और जामतारा से निकलेगी और फिर पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेगी। पटना-कोलकाता एक्सप्रेसवे के निर्माण से पटना से देवघर की दूरी ढाई से तीन घंटे में पूरी हो जाएगी, बता दें कि यह एक्सप्रेसवे भारतमाला फेज-II के तहत बनेगा।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की तर्ज पर होगा काम
पटना-कोलकाता एक्सप्रेसवे परियोजना उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की तर्ज पर बनाई जाएगी। पटना-कोलकाता एक्सप्रेसवे के निर्माण से इन राज्यों के बीच संपर्क बेहतर होगा। पटना-कोलकाता एक्सप्रेसवे छह लेन का, पूरी तरह से ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा।