Movie prime

धर्म पर्व:-बीकानेर के बाद कोलकाता महानगर के विद्वानों ने 1नवंबर की दीपवाली पर लगाई मुहर,सर्व सहमति से लिया निर्णय

 
धर्म पर्व:-बीकानेर के बाद कोलकाता महानगर के विद्वानों ने 1नवंबर की दीपवाली पर लगाई मुहर,सर्व सहमति से लिया निर्णय
KOLKATA NEWS: -देश मे दीपवाली पर्व को हो रहा है असमंजस। देश के लगभग सभी शहरों में विद्वजन एक राय होकर फैसला ले रहे है कि दीपवाली कब मनाए। कुछ दिन पूर्व बीकानेर में 1 नवंबर को मनाने का निर्णय लिया गया था और अब कोलकाता महानगर के विद्वानों ने 1नवंबर पर शास्त्रोक्त मुहर लगाते हुवे सर्वसहमति से लिया है निर्णय।  ज्योतिषाचार्य कर्मकांडी पँडित विश्वनाथ व्यास ने THE BIKANER NEWS को बताया कि कोलकाता प्रवासी बीकानेरी पुष्टिकर विद्वानों ने एक मत होकर दृढ़ता के साथ यह निर्णय लिया है। र्कोलकाता के पुष्टिकर विप्रो ने शास्त्र के मंथन धर्म सिंधु निर्णय सिंधु द्वारा अपना दृढ़ता से एक मत होकर 1 नवंबर को ही दीपावली पावन पर्व का ठोस निर्णय लिया इस निर्णय में आदरणीय श्री काली दास जी किराडू ,श्री शिव किशन जी किराडू, श्री सुरेन्द्र जी ओझा , पँडित दाऊ ओझा( झालापट्टा  यागिक सम्राट धर्म सागर पंचाग)श्री मनीष पुरोहित राधे पंचांग, श्री जितेन्द्र जी आचार्य गृहस्थ पंचांग, श्री संजय बिस्सा, श्री लाला जी किराडू, श्री राहुल थानवी, श्री नव रतन कल्ला, श्रीकांत छंगाणी, अशोक व्यास, प्रथम व्यास(गोपू) सहित कई विद्वानों ने 1 नवंबर दीपावली श्री लक्ष्मी पूजन की सहमति दे कर शास्त्रोचित बताया ।