बंगाल के इन जिलो में मेघगर्जन के साथ बारिश का अलर्ट
Feb 19, 2025, 22:08 IST
कोलकाता खबर:-कोलकाता : आने वाले दिनों में महानगर में बारिश होने की पूरी संभावना है। ऐसा मौसम विभाग की ओर से बताया गया है। जानकारी के अनुसार आज यानी बुधवार से कोलकाता समेत विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यह बारिश का दौर शनिवार तक यूं ही जारी रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से बारिश की मात्रा बढ़ सकती है। कुछ जिलों में छाया रह सकता है हल्का कोहरा कुछ जिलों में हल्का कोहरा छाया रह सकता है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ हो जाएगा। इस दौरान मौसम विभाग की ओर से तपमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं जताई गई है। दक्षिणी जिलों में येलो अलर्ट जारी मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि सभी जिलों में बारिश होगी, मगर कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना और बांकुड़ा में बारिश काे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं गुरुवार और शनिवार को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसी बीच शुक्रवार को पूर्व मिदनापुर, उत्तर व दक्षिण 24 परगना में गरज के साथ बारिश हो सकती है। उत्तर बंगाल का मौसम मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बंगाल के भी जिलों में हल्की से मध्यम बारीश हो सकती है। हालांकि मौसम में ज्यादा बदलाव आने की संभावना नहीं