बंगाल:-महिला को हथियार की नोक पर बंधक बनाकर लाखों के आभूषण लूटकर डकैत फरार
Feb 19, 2025, 09:59 IST
KOLKATA NEWS:- कोलकाता : रिजेंट पार्क थानांतर्गत मूर एवेन्यू में एक महिला को हथियार की नोक पर बंधक बनाकर लाखों के आभूषण लूट लिये गये। इस घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालकर अभियुक्त को पकड़ने की कोशिश कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटना के पीछे महिला के किसी परिचित का हाथ हो सकता है। पुलिस का मानना है कि लुटेरों को पहले से पता था कि महिला घर में कब अकेली रहेगी और उसके पास आभूषण है। ऐसे में किसी परिचित से जानकारी मिले बिना कैसे यह हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ बड़तल्ला में वृद्धा से हथियार की नोक पर लूट के मामले में भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।