LPG Price : एलपीजी सिलेंडर के दाम सातवे आसमान से हुए धड़ाम, नवरात्रि में मिली ₹45 की राहत, जानिए आपके शहर में नए रेट

LPG Price 1 April 2025: सुबह सुबह आज बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की नए महीने की शरुवात में लोगों को बड़ा तोहफा मिला है।
आज नवरात्रों के बीच आज LPG (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) उपभोक्ताओं के लिए मंगलवार राहतभरा दिन लेकर आया है। 1 अप्रैल को ढेर सारे होने वाले बदलावों में से एक एलपीजी प्राइस भी है। LPG Price
45 रूपए की छूट
आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए हैं। नए रेट के मुताबिक 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में करीब 45 रुपये की कमी की गई है। LPG Price
आज दिल्ली से कोलकाता तक यह सिलेंडर सस्ता हुआ है । हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह 1 अगस्त 2024 से ही स्थिर है।
बड़े शहरों में कितने गिरे आज दाम
इंडियन ऑयल द्वारा जारी ताजा रेट के मुताबिक दिल्ली में आज 1 अप्रैल से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब 41 रुपये सस्ता होकर 1762 रुपये का हो गया है। पहले मार्च में 1803 रुपये था। वहीं, पटना में यह 2031 रुपये का है। जबकि, यहां घरेलू सिलेंडर की कीमत 901 रुपये पर स्थिर है। LPG Price
ये है नए रेट
कोलकाता में यही कॉमर्शियल सिलेंडर मार्च में 1913 रुपये का था। आज 44.50 रुपये सस्ता होकर 1868.50 रुपये का हो गया है। मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1755.50 रुपये से घटकर 1713.50 रुपये पर आ गई है।
19 किलो वाले नीले सिलेंडर के भाव कोलकाता में भी बदले हैं। इसकी कीमत यहां 1921.50 रुपये पर आ गई है। मार्च में 1965.50 रुपये थी।LPG Price