जैसलमेर शहर को प्लास्टिक मुक्त करने हेतु ज्ञापन दिया

THE BIKANER NEWS जैसलमेर। जैसलमेर विकास एवं विचार मँच संस्थान द्वारा जैसलमेर शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए आयुक्त नगर परिषद को ज्ञापन सौंपा।
सचिव राजेन्द्र अवस्थी ने बताया कि मँच के अध्यक्ष भँवरलाल बल्लानी के नेतृत्व में शिष्ट मण्डल ने आयुक्त से भेंट कर उन्हें बताया कि मँच द्वारा जैसलमेर को प्लास्टिक मुक्त करने के प्रयास में विगत वर्ष नगर में प्रत्येक चाय की होटल एवं थडियों को निःशुल्क थर्मस बाँटकर उन्हें प्लास्टिक थैली में चाय न बेचने का आग्रह किया गया था। कुछ दिनों तक प्लास्टिक थैली का उपयोग बन्द करने के बाद पुनः प्रयोग प्रारम्भ कर दिया जिससे नगर में प्लास्टिक कचरे के कारण नालियाँ एवं सीवरेज भरने लगी है।
मँच द्वारा ज्ञापन में नगर परिषद आयुक्त से निवेदन किया है कि परिषद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सघन अभियान चलाकर प्लास्टिक उपयोग करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाए ताकि नगर को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखा जा सके।
प्रतिनिधि मण्डल में मनोहर केला , बाबूलाल लीलावत , रिशी तेजवानी , महेश वासु आदि सदस्य उपस्थित थे।