
THE BIKANER NEWS:- बीकानी 9 जुलाई:- कल दिनांक 08जुलाई 2024 को जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ बीकानेर पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष नवीन स्वामी, महासंघ प्रदेश सचिव शिवदत्त गौड़, प्रदेश भामास कार्यसमिति सदस्य गौरी शंकर व्यास, जिलामंत्री दीपक चतुर्वेदी, जिला महामंत्री रामदेव सांखला, संगठन मंत्री दिलीप व्यास के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता श्री भूपेंद्र भारद्वाज को वर्तमान में जारी श्रीमान सचिव प्रशासन के आदेश के संबंध में विरोध दर्ज कराते हुए ज्ञापन दिया। शिवदत्त गौड़ ने बताया कि यह आदेश बीकानेर वृत की परिस्थितियों के अनुसार बिल्कुल भी कर्मचारियों के हितार्थ नही है क्योंकि बीकानेर में 15/05/2017 से निजी कंपनी काम कर रही है जिसके कारण बीकानेर के मूल निवासी कर्मचारियों का स्थानांतरण दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र एवम् जिले से बाहर तक कर दिया गया था। और कर्मचारियों ने इस दंश को झेला कर्मचारियों ने येन कैन प्रकार से अपने सामाजिक दायित्वों को पूरा करने के लिए पुनः स्थानांतरण बीकानेर में निगम के अंतर्गत कार्य कर रहे ऑफिसों में करवाया एवं वह पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं परंतु इस आदेश के कारण जिसमें श्रीमान सचिव प्रशासन ने यह लिखा है कि मेरे द्वारा किए गए सभी स्थानांतरण को प्रतिनियुक्ति माना जाए के कारण कर्मचारियों की मूल सेवा पुस्तिका पुनः ग्रामीण क्षेत्रों में भेजी जा रही है जिसके कारण अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों को वित्तीय नुकसान होगा और कर्मचारियों में भय बना हुआ है कि उन्हें पुनः दुरुस्त स्थान पर भेज दिया जायेगा। अतः संगठन प्रशासन से मांग करता है कि उक्त आदेश को निरस्त किया जावे अथवा बीकानेर की विषम परिस्थितियों को देखते हुवे संशोधित किया जावे। अन्यथा संगठन को कर्मचारी हितों की रक्षा करते हुए निगम प्रशासन के विरोध में आंदोलन को राह तय करनी होगी।
ज्ञापन में देवेश सोनी,राजेंद्र मीणा,मृदुल सक्सेना,संजय साहु,महेंद्र पन्नू,कमल, मनीष मारू, अशोक सोनगरा,सुंदर सिंह, चंदन कश्यप, महेंद्र मांढन,विजय नायक, गजेंद्र पारीक, अशोक भाटी,,सुवासिया,सुखदेव जनागल, पवन यादव, गणेश प्रजापत, लोकपाल सिंह, लोकेश शर्मा,ललित स्वामी,आदि अन्य प्रभावित कर्मचारी मौजूद रहें।