breaking newsजुर्मबीकानेर

बीकानेर में चैन स्नैचर व छीना छपटी करने वाले शातिर आरोपी को नयाशहर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुरलीधर कॉलोनी के F629 रहने वाली भागीरथी कलवानी ने 29 मार्च को नयाशहर थाने में दी रिपोर्ट में बताया की वह स्कूल में अध्यापक है और 28 मार्च को दोपहर में 2बजे के आसपास शाला से छुट्टी करके अपने घर जा रही
थी और डॉ राहुल हर्ष वाली गली में जा रही थी तभी पिछे से बाईक सवार आया और मेरे
कान से सोने का टॉप्स और सैमसंग का फोन छिन कर ले गया जो कि नाकबपोश था ।नयाशहर पुलिस ने
मुकदमा दर्ज थानाधिकारी विक्रम तिवाडी ने मामले की जांच हेडकोस्टेबल शेरसिंह को सौपी औऱ टीम गठित कर चैन स्नैचिंग व छीना झपटी की वारदातों का खुलासा
करने के निर्देश दिये गये ।
थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा चैन स्नैचिंग व छीना झपटी की वारदातों के
संबंध में तलाश की गई तथा मुखबीरों से सूचना प्राप्त कर तकनीकी साक्ष्यों के
आधार पर आरोपी हनुमान स्वामी पुत्र श्री देवकिशन स्वामी उम्र 33 साल निवासी
जीवणनाथ जी की बगीची के पीछे, हनुमान मन्दिर के पास को
दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ जारी है,जिसमे और भी वारदाते खुलने का अंदेशा है।

आरोपी को पकड़ने में इन पुलिसकर्मियो की रही भूमिका
नयाशहर थाना धिकारी विक्रम तिवाड़ी, हेडकॉस्टेबल शेरसिंह, नरेश कुमार कपील कुमार,भवानी सिंह

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर में चैन स्नैचर व छीना छपटी करने वाले शातिर आरोपी को नयाशहर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार,दो दिन पहले मुरलीधर कॉलोनी में वातदात को दिया था अंजाम

मुरलीधर कॉलोनी के F629 रहने वाली भागीरथी कलवानी ने 29 मार्च को नयाशहर थाने में दी रिपोर्ट में बताया की वह स्कूल में अध्यापक है और 28 मार्च को दोपहर में 2बजे के आसपास शाला से छुट्टी करके अपने घर जा रही थी और डॉ राहुल हर्ष वाली गली में जा रही थी तभी पिछे से बाईक सवार आया और मेरे कान से सोने का टॉप्स और सैमसंग का फोन छिन कर ले गया जो कि नाकबपोश था ।

नयाशहर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर थानाधिकारी विक्रम तिवाडी ने मामले की जांच हेडकोस्टेबल शेरसिंह को सौपी औऱ टीम गठित कर चैन स्नैचिंग व छीना झपटी की वारदातों का खुलासा करने के निर्देश दिये गये ।


थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा चैन स्नैचिंग व छीना झपटी की वारदातों के
संबंध में तलाश की गई तथा मुखबीरों से सूचना प्राप्त कर तकनीकी साक्ष्यों के
आधार पर आरोपी हनुमान स्वामी पुत्र श्री देवकिशन स्वामी उम्र 33 साल निवासी
जीवणनाथ जी की बगीची के पीछे, हनुमान मन्दिर के पास को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ जारी है,जिसमे और भी वारदाते खुलने का अंदेशा है।

आरोपी को पकड़ने में इन पुलिसकर्मियो की रही भूमिका,नयाशहर थाना धिकारी विक्रम तिवाड़ी, हेडकॉस्टेबल शेरसिंह, नरेश कुमार कपील कुमार,भवानी सिंह

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!