breaking newsजुर्मबीकानेर
नयाशहर थाना पुलिस ने भैरुं कुटिया के पास से अवैध मादक पर्दाथ के साथ युवक को पकड़ा

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, नयाशहर थाना पुलिस की प्रभावी कार्यवाही,अवैध मादक पर्दाथ के साथ युवक को दबोचा।
बीकानेर पुलिस ने मादक पर्दाथ के साथ एक युवक को पकड़ा। नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर राकेश गोदारा मय टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।
सोमवार शाम को भैरू कुटिया के पास एक युवक को पकड़कर तलाशी ली गयी तो उसके पास से मादक पर्दाथ एमडी बरामद हुई जिसकी मात्रा 4.58 ग्राम थी। पुलिस टीम में मादक पर्दाथ को कब्जे में लेकर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान सोहेल खान पुत्र लियाकत अली बड़ी कर्बला के पास , तेलियों का मोहल्ला रुप मे हुई है।इस कार्यवाही में कांस्टेबल कपिल,सुरेश,व नरेश शामिल रहे।