google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsशिक्षा

NEET UG RESULT 2022 जारी-तनिष्का रही टॉपर

NEET UG Results 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार को मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET के नतीजे जारी कर दिए. देर रात सामने आए रिजल्ट में तनिष्का ने टॉप रैंक हासिल की है. दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा और कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण गांगुली ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया. नीट रिजल्ट neet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं.

परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम संख्या उत्तर प्रदेश (1.17 लाख) से है, इसके बाद महाराष्ट्र (1.13 लाख) और राजस्थान (82,548) हैं. चार उम्मीदवारों ने इस साल नीट में 720 में से 715 अंक हासिल किए. हालांकि, तनिष्का को टाई-ब्रेकर पद्धति के माध्यम से अखिल भारतीय टॉपर घोषित किया गया था. परीक्षा में बैठने वाले 17,64,571 उम्मीदवारों में से 9,93,069 (56.3 प्रतिशत) ने क्वालिफाई किया. नौ उम्मीदवारों ने 720 में से 710 अंक हासिल किए और छठे से 14वें स्थान पर रहे.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के एक अधिकारी ने कहा, “समान अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को टाई-ब्रेकर नियम के अनुसार रैंक दी जाती है. जहां बायोलॉजी में उच्च अंक वाले उम्मीदवार को बाकी से ऊपर रखा जाता है. बायोलॉजी में समान अंक के मामले में, भौतिकी के बाद रसायन विज्ञान के लिए भी यही नियम लागू होता है. यहां तक कि इसके बाद, यदि स्कोर समान रहता है, तो बड़े उम्मीदवार को उच्च रैंक प्राप्त होती है।

Back to top button