New Railways Line : राजस्थान के इन जिलों से गुजरेगी नई रेलवे लाइन, करोड़ों होंगें खर्च, जमीनों के रेट छुएंगे आसमान

Rajasthan New Railways Project : राजस्थान में 143 किलोमीटर का नया रेल मार्ग को लेकर बड़ा अपडेट आया है। डूंगरपुर-बांसवाड़ा जिले को रेल सेवा के माध्यम से शेष भारत से जोड़ने का सपना वर्षों बाद ही अधूरा नजर आ रहा है लेकिन अब जाकर एक आस जगी है।
सांसद राजकुमार रोत ने केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात
हालांकि, अब उम्मीद है कि जल्द ही नए रेलवे मार्ग पर काम में तेजी आएगी। बांसवाड़ा-डूंगरपुर के सांसद राजकुमार रोत ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की।
अधिक जानकारी के लिए बता दे की सांसद ने बांसवाड़ा रेल परियोजना के माध्यम से डूंगरपुर-रतलाम को जल्द पूरा करने की मांग की। जिस पर रेल मंत्री ने सांसद को आश्वासन दिया कि रेलवे के काम में जल्द ही तेजी लाई जाएगी।
सांसद ने डूंगरपुर में प्रस्तावित उदयपुर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव, डूंगरपुर तक उदयपुर-दिल्ली मेवाड़ एक्सप्रेस के विस्तार और बिछीवाड़ा में असरवा एक्सप्रेस के ठहराव की भी मांग की।
2010-११ में हुई थी प्रोजेक्ट की घोषणा
अधिक जानकारी के लिए बता दे की डूंगरपुर-रतलाम रेल परियोजना डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम रेल परियोजना की घोषणा रेल बजट 2010-11 में की गई थी।
हालांकि, भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में देरी के कारण परियोजना की प्रगति धीमी रही है। इस परियोजना को 2031 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इस परियोजना के तहत डूंगरपुर और रतलाम के बीच 191 किलोमीटर रेल पटरी बिछाई जाएगी।
राजस्थान में बिछेगी 143 किलोमीटर रेलवे लाइन
बता दे की इस प्रोजेक्ट में 143 किलोमीटर राजस्थान में और 48 किलोमीटर रेल पटरी मध्य प्रदेश से होकर गुजरेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे ने परियोजना की प्रारंभिक लागत 2100 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया था।
लेकिन परियोजना में देरी के कारण लागत में हर साल 10 से 12 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है। वर्तमान में इस परियोजना की लागत.4000 करोड़ से अधिक है। वहीँ अगर यह प्रोजेक्ट पूरा होता है इस रेल लाइन के आस पास आने वाली जमीनों के दामों में बढ़ोतरी नजर आएगी।
राजस्थान में बनेंगे14 स्टेशन
डूंगरपुर से रतलाम बीच कुल 19 स्टेशन है। जिनमें से राजस्थान में 14 और मध्यप्रदेश में 5 रेलवे स्टेशन बनेंगे।
राजस्थान में
डूंगरपुर
मनपुर
नवागांव
टामटिया
जोधपुरा
सागवाड़ा
भीलूडा
गढ़ीपरतापुर
वजवाना
मतीरा
बांसवाड़ा
कुंडला खुरडा
अरभितखाटुम्बी
छोटी सरवन स्टेशन है।