Rajasthan : बीकानेर से जयपुर के फ्लाइट का नया शेडूअल हुआ जारी, जानें किराये समेत पूरी डिटेल

Bikaner To Jaipur Flight : बीकानेर के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है बता दे की बीकानेर से जयपुर के बीच एयर कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाते हुए 31 मार्च से नई समय सारणी के तहत फ्लाइट का संचालन किया जाएगा। जिसका आमजन को लाभ मिलने वाला है।
एलाइंस एयर की यह फ्लाइट अब दिन की बजाय रात में उड़ान भरेगी और यात्रियों को 1200 की स्टार्टिंग फेयर से सफर करने का मौका मिलेगा। Rajasthan News
रेलवे में वेटिंग लिस्ट वालों को भी फायदा
फ्लाइट की संख्या 91834 (बीकानेर-जयपुर-वाया दिल्ली) और 91833 (दिल्ली-जयपुर-वाया बीकानेर) होगी। इस बदलाव से रेलवे में वेटिंग लिस्ट वालों को भी फायदा होगा, क्योंकि अब वे ट्रेन की लंबी प्रतीक्षा सूची से बचकर जल्दी अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे।
सोमवार और शुक्रवार को संचालित होगी। यदि यात्रियों की संख्या अधिक रहती है, तो भविष्य में उड़ानों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। नया टाइम टेबल क्यों फायदेमंद । Rajasthan News
अधिक जानकारी के लिए बता दे की जयपुर और दिल्ली के लिए ट्रेन में वेटिंग टिकट वालों के पास अब एक बेहतर विकल्प होगा। नई समय सारणी के कारण अब कारोबारी और सरकारी यात्रियों को दिनभर का समय अपने काम के लिए मिलेगा, और वे रात में सफर कर सकेंगे।
जानें बीकानेर-जयपुर फ्लाइट का नया शेड्यूल
- फ्लाइट नंबर 91834 बीकानेर-जयपुर रात 9:10 बजे प्रस्थान रात 10:15 बजे आगमन
- फ्लाइट नंबर 91834 जयपुर-दिल्ली रात 10:40 बजे प्रस्थान रात 11:55 बजे आगमन
- फ्लाइट नंबर 91833 दिल्ली-जयपुर शाम 6:10 बजे प्रस्थान शाम 7:15 बजे आगमन
- फ्लाइट नंबर 91833 जयपुर-बीकानेर शाम 7:40 बजे प्रस्थान शाम 8:45 बजे आगमन Rajasthan News