breaking newsबीकानेरराजस्थानव्यापार

Rajasthan Toll Price Hike : आज सुबह से राजस्थान में लागु हुई नई टोल दरें, नेशनल हाईवे पर वाहन चलाना 1 अप्रैल से हुआ इतना महंगा

Rajasthan Toll price hike : राजस्थान में वाहन चालकों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन महंगा हो गया है।

100 टोल प्लाजा पर बढ़ी दरें

आज सुबह से टोल की दरें बढ़ा दी गई हैं। लगभग 100 टोल प्लाजा पर टोल की दरें बढ़ा दी गई हैं। टोल की दरें आधी बढ़कर लगभग 10 प्रतिशत हो गई हैं। जयपुर-किशनगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर भी टोल दरों में लगभग साढ़े तीन प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इससे पहले, वाहन चालकों को भंडारेज से सोहना तक जाने के लिए 430 रुपये का टोल देना पड़ता था। अब इस दूरी पर 445 रुपये का टोल देना होगा। एक्सप्रेसवे पर टोल 100 रुपये बढ़ा दिया गया है। शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर भी टोल बढ़ाया गया है।

जयपुर-किशनगढ़ राजमार्ग वाहन छ्लकों की होगी जेब ढीली

Rajasthan Toll price hike जयपुर-किशनगढ़ राजमार्ग देश के शीर्ष-10 सबसे व्यस्त राजमार्गों में से एक है। इस राजमार्ग से प्रतिदिन औसतन 33,000 से अधिक वाहन गुजरते हैं, जिनसे टोल वसूला जाता है। बढ़ी हुई टोल दरों का सीधा असर मोटर चालकों की जेब पर पड़ेगा।

कोटा में मंडाना टोल, हैंगिंग ब्रिज टोल, जयपुर रोड, सीमालिया टोल नाका, केशवरायपाटन टोल नाका, एटलेन टोल नाका, संगोड रोड सहित सभी टोल प्लाजा पर दरों को 31 मार्च रात 12 बजे अपडेट किया गया है।

NHAI हर साल करता है टोल दरों में विर्धि

एनएचएआई द्वारा हर साल दर बढ़ाई जाती है। इसके अलावा मासिक पास में भी 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। ऐसे में पहले आपको पास के लिए 340 रुपये देने होते थे, लेकिन 1 अप्रैल से आपको 350 रुपये देने होंगे। टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के भीतर के स्थानीय लोगों को ही मासिक पास का लाभ मिलेगा। Rajasthan Toll price hike

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!