NH 27 के कोटा बाईपास पर 60 करोड़ से बनेगी सर्विस रोड, राजस्थान के कई जिलों को मिलेगा लाभ

Kota Bypaas : राजस्थान में वाहन चालकों के साथ साथ आमजन के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की एनएच 27 के कोटा बाईपास पर 60 करोड़ से सर्विस रोड बनेगी जिसका प्रदेश के कई जिलों को सीधा सीधा लाभ मिलने वाला है। यह रोड काफी जयदा बीजी माना जाता है। निर्माण के बाद काफी लोगों का सफर आसान होने वाला है।
एनएच 27 का बाईपास शुरू हो रहा है
Rajasthan जानकारी के अनुसार बता दे की चित्तौड़गढ़ रोड पर हैंगिंग ब्रिज के पहले से ही एनएच 27 का बाईपास शुरू हो रहा है. यह बारां रोड पर झालीपुरा के नजदीक खत्म हो रहा है. इसकी पूरी लंबाई भी करीब 30 किलोमीटर है.
NHAI खर्च कर रही है 60 करोड़
अधिक जानकारी के लिए बता दे की इसमें आधे एरिया में सर्विस रोड बना हुआ है, लेकिन झालावाड़ रोड से बारां रोड तक सर्विस रोड नहीं है. इसी के चलते 60 करोड़ रुपए की लागत से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया सर्विस रोड का निर्माण करवा रही है। Rajasthan
ताकि दुर्घटनाओं को टाला जा सके. एनएचएआई को इसके लिए स्वीकृति मिल गई है और टेंडर का काम जल्द ही होना है.Rajasthan