google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsदेशराजस्थानव्यापार

Toll Tax : अब बिना फास्ट टैग के भी दौड़ेगी गाड़ियां, नहीं लगेगा दोगुना चार्ज

Toll Tax : अगर आपकी गाडिय़ों में फास्ट टैग नहीं लगा तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब एक नई सेवा शुरु की जा रही है। इस सेवा के तहत बिना फास्ट टैग और बिना किसी डबल चार्ज के गाडिय़ों को निकाल सकेंगे। इस तरह की सेवा का विस्तार एनएचएआई ने गुरुग्राम के खेडक़ीदौला टोल प्लाजा के पास शुरु किया है।


यहां अब यूपीआई का आप्शन दे दिया गया है। इससे पहले यह होता था कि जिसके पास नकद पैसे होते थे, उन्हें रोक दिया जाता था और समय की भी काफी बर्बादी होती थी। अब ना तो समय बर्बाद होगा औ ना ही नकद पैसे देने पड़ेंगे। इतना ही नहीं दोगुना चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा।


इसी को लेकर एनएचएआई का कहना है कि इन तमाम फीडबैक के साथ जल्द ही देश के तमाम टोल प्लाजा पर भी यूपीआई से पेमेंट करने का विकल्प शुरू कर दिया जाएगा।

इसे शुरू करने में कितना समय लगेगा, इसको लेकर अधिकारियों का कहना था कि यह काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसके लिए तमाम टोल प्लाजा पर क्यूआर कोड दिया जाएगा। जो की उस टोल को चलाने वाली कंपनी चलाने वाली कंपनी के नाम होगा।

-नई सेवा को लेकर की जाएगी स्टडी


एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि गुरुग्राम के खेडक़ीदौला टोल पर एक तरह से ट्रायल मोड पर शुरू करना भी कहा जा सकता है। क्योंकि इस टोल पर यूपीआई पेमेंट शुरू करने पर यह भी स्टडी की जाएगी कि क्या इससे पेमेंट से टाइम अधिक तो नहीं लग रहा है।

जिससे की टोल प्लाजा पर गाडिय़ों की लंबी कतारें ना लग जाएं। हालांकि अभी तक की स्टडी में माना जा रहा है कि यूपीआई से पेमेंट करने से नकद के मुकाबले समय कम लगेगा, लेकिन कितना कम या अधिक। यह सब फ ीडबैक इसके शुरू होने के बाद ही लग सकेगा।


-यूपीआई से पेमेंट करना बेहतर विकल्प

गाडिय़ों में फ ास्टैग ना लगा होने की वजह से टोल प्लाजा पर कैश में दो गुना चार्ज देने वाले लोगों के लिए एनएचएआई बुधवार से एक नई शुरुआत की है।

फिलहाल यह शुरुआत देश में एक ही टोल प्लाजा हरियाणा में मानेसर के पास खेडक़ीदौला टोल से की जा रही है। जहां कैश में दो गुना चार्ज देने वाले बुधवार से यूपीआई के माध्यम से भी पेमेंट कर सकेंगे।

लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि नकद पैसा देने वालों को रोक दिया जाएगा। कैश के साथ-साथ यूपीआई पेमेंट का भी विकल्प दिया जाएगा।

Back to top button