google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Jaisalmerराजनीति

NSUI प्रदेश अध्यक्ष जाखड का ज़िला कांग्रेस कार्यालय में किया स्वागत

THE BIKANER NEWS. जैसलमेर । कैलाश बिस्सा।22 फ़रवरी 2025 ।जैसलमेर ज़िला मुख्यालय पर नशा छोड़ो जीवन जोड़ों यात्रा की शुरुआत करने आये कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड का जैसलमेर पहुँचने पर ज़िला कांग्रेस कार्यालय में ज़िला अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के नेतृत्व में स्वागत किया गया ।

जिला कांग्रेस प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि शनिवार को जैसलमेर से शुरू होने वाली राजस्थान NSUI की नशा छोड़ो जीवन जोड़ों यात्रा से एक दिन पूर्व जैसलमेर पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड का ज़िला कांग्रेस कार्यालय जैसलमेर में ज़िला अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने सूत की माला,साफ़ा और माला पहनाकर स्वागत किया ,प्रदेश कांग्रेस महासचिव अंजना मेघवाल ने पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया ।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड ने कहा कि नशा हर घर पर पहुँच चुका है,युवा नशे में डुब कर भविष्य के बारे में सोचना बंद कर चुका है,ऐसे में हमारी ज़िम्मेदारी है हम सब मिलकर राजनीति से परे उठकर नशे के खिलाफ मुहिम के सहयोगी बने ,NSUI आगामी दिनों में साइकल के माध्यम से हर घर तक जाकर जनता को जगाने का प्रयास करेगी ।

 

इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने कहा कि युवा राष्ट्र की धरोहर है और उन्हें अपनी ज़िम्मेदारी समझनी चाहिए और जब हम नशे से दूर जाकर सोचेंगे तब जाकर देश बेरोज़गारी ,महंगाई की लड़ाई लड़ेगा ।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव अंजना मेघवाल ने कहा कि देश के लिये जो लड़ाई कांग्रेस ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी आज पुनः ज़रूरत है हम सब मिलकर वो लड़ाई लड़े और इसलिये सर्वप्रथम हमें युवाओं को आगे आना पड़ेगा और इसलिये नशा आज सबसे बड़ा बाधक है इसलिये सर्वप्रथम हमें नशे के खिलाफ लड़ाई लड़के युवाओं को तैयार करना है

जसवंत सिंह भाटी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

 

विनोद जाखड़ एन एस यू आइ प्रदेशाध्यक्ष, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर,राज्य महिला आयोग सदस्य अंजना मेघवाल,नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष सुमार खां कंधारी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र आचार्य, जैसलमेर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कुंदन कुमावत,जिला परिषद सदस्य हरिश धनदेव,रमण लाल बालोंच, परमेश्वरी मेघवाल, शंकर सिंह पंवार, दिलीप सिंह बरमसर, विक्रम चूरा,नेमीचंद रमेश भार्गव, जैनाराम सत्याग्रही,समंदर खां सोनू,अमर सिंह सोढा, कुंदन कुमावत कनोई , विरेन्द्र मेघवाल, महेंद्र गोपा,अमर सिंह सोढा आदि मौजूद रहे ।

पुनमसिंह स्टेडियम में सुबह 9 बजे विशाल सभा के बाद 11 बजे साइकिल यात्रा का शुभारंभ होगा

जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर

 

प्रेस विज्ञप्ति

 

एन एस यू आई की नशा छोड़ो जीवन जोड़ो यात्रा का शुभारंभ आज

 

पुनमसिंह स्टेडियम में सुबह 9 बजे विशाल सभा के बाद 11 बजे साइकिल यात्रा का शुभारंभ होगा

 

जैसलमेर 22 फरवरी 2025 ।कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI द्वारा 22 फरवरी को प्रातः 9 बजे नशा छोड़ो जीवन जोड़ों यात्रा का शुभारंभ श्री पूनमसिंह स्टेडियम में भव्य आम सभा से किया जायेगा तत्पश्चात् 11 बजे रैली को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा

 

जिला कांग्रेस प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड के नेतृत्व में नशा छोड़ो जीवन जोड़ों यात्रा का भव्य शुभारंभ शहर के शहीद श्री पूनम सिंह स्टेडियम में सुबह 9 बजे विशाल सभा के साथ होगा।

इस बैठक में मध्यप्रदेश के नव नियुक्त प्रभारी हरीश चौधरी ,पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, सासंद उम्मेदाराम बेनिवाल ,मदन प्रजापत पचपदरा, पदमाराम मेघवाल चौहटन, PCC सचिव करणसिंह उचियारड़ा, हुसैन फ़क़ीर, पूर्व विधायक रूपाराम, जिला प्रमुख बाड़मेर महेंद्र चौधरी, बाड़मेर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष गफ़ूर ,कार्यवाहक ज़िलाध्यक्ष गोपाराम मेघवाल,पीसीसी महासचिव अंजना मेघवाल, शमा बानो,आजादसिंह राठौर,ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ,फतेह खान ,पीसीसी सदस्य जानब खान,भैया ,नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र आचार्य,प्रधान लखसिंह भाटी,पीसीसी सचिव लक्ष्मण गोदारा ,जसवंत सिंह भाटी,ब्लॉक अध्यक्ष कुंदन कुमावत,मुराद फ़क़ीर ,NSUI की नशे से मुक्ति की पहल को लेकर साइकिल रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना कर रैली के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मोटरसाइकिल पर बाड़मेर रोड़ पर शहीद जयसिंह चौराहा तक साथ चलकर रैली के सहभागियों का मनोबल बढ़ायेंगें ।

इस अवसर पर कांग्रेसजनों के साथ आमजन शामिल होगें 22 फरवरी 2025 ।कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI द्वारा 22 फरवरी को प्रातः 9 बजे नशा छोड़ो जीवन जोड़ों यात्रा का शुभारंभ श्री पूनमसिंह स्टेडियम में भव्य आम सभा से किया जायेगा तत्पश्चात् 11 बजे रैली को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा

जिला कांग्रेस प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड के नेतृत्व में नशा छोड़ो जीवन जोड़ों यात्रा का भव्य शुभारंभ शहर के शहीद श्री पूनम सिंह स्टेडियम में सुबह 9 बजे विशाल सभा के साथ होगा।
इस बैठक में मध्यप्रदेश के नव नियुक्त प्रभारी हरीश चौधरी ,पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, सासंद उम्मेदाराम बेनिवाल ,मदन प्रजापत पचपदरा, पदमाराम मेघवाल चौहटन, PCC सचिव करणसिंह उचियारड़ा, हुसैन फ़क़ीर, पूर्व विधायक रूपाराम, जिला प्रमुख बाड़मेर महेंद्र चौधरी, बाड़मेर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष गफ़ूर ,कार्यवाहक ज़िलाध्यक्ष गोपाराम मेघवाल,पीसीसी महासचिव अंजना मेघवाल, शमा बानो,आजादसिंह राठौर,ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ,फतेह खान ,पीसीसी सदस्य जानब खान,भैया ,नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र आचार्य,प्रधान लखसिंह भाटी,पीसीसी सचिव लक्ष्मण गोदारा ,जसवंत सिंह भाटी,ब्लॉक अध्यक्ष कुंदन कुमावत,मुराद फ़क़ीर ,NSUI की नशे से मुक्ति की पहल को लेकर साइकिल रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना कर रैली के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मोटरसाइकिल पर बाड़मेर रोड़ पर शहीद जयसिंह चौराहा तक साथ चलकर रैली के सहभागियों का मनोबल बढ़ायेंगें ।
इस अवसर पर कांग्रेसजनों के साथ आमजन शामिल होगें

Back to top button