google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsराजस्थान

Asaram Bail : जोधपुर पहुंचा आसाराम, राजस्थान हाईकोर्ट से 31 मार्च तक मिली है अंतरिम जमानत

Asaram is on bail: आसाराम को 14 फरवरी को राजस्‍थान हाईकोर्ट से जमानत म‍िल गई थी. हाईकोर्ट ( Rajasthan Highcourt ) की ड‍िवीजन बेंच ने 75 द‍िन की मेड‍िकल आधार पर आसाराम को अंतर‍िम जमानत ( Interim bail )दी थी. कड़ी सुरक्षा में आसाराम पाल गांव स्थित आश्रम में पहुंचा. उच्चतम न्यायालय ने 7 जनवरी को उसे राहत देते हुए अंतरिम जमानत दी थी. जोधपुर जेल ( Jodhpur Jail ) में बंद आसाराम (86) को चिकित्सकीय आधार पर जमानत पर रिहा किया गया था.

मिडिया से नहीं की आसाराम ने बात

Jodhpur News जमानत पर जेल से बाहर दुष्कर्म का दोषी आसाराम जोधपुर पहुंचा है. अंतरिम जमानत ( Interim bail ) पर जेल से बाहर आसाराम इंदौर से यहां पहुंचा है. उसे गुरुकुल में नाबालिग शिष्या से यौन शोषण के आरोप में दोषी पाया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई. जोधपुर पहुंचने के बाद उसने एयरपोर्ट ( Jodhpur Airport ) पर मीडिया से बात नहीं की.

इंदौर में चल रहा है इलाज

अधिक जानकारी के लिए बता दे की इससे पहले उसका इंदौर के शासकीय सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय ( Super specialty hospital ) में इलाज चल रहा था. जहां अस्पताल के अलग-अलग विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आसाराम का मेडिकल चेकअप किया था. इस दौरान चिकित्सकों ने आसाराम को कुछ जांचें कराने को कहा था. ताकि उसकी मौजूदा दवाइयों में बदलाव की जरूरत के बारे में जानाकारी मिले. तब आसाराम इंदौर के खंडवा रोड ( Khandwa Road ) स्थित अपने आश्रम में ठहरा हुआ था.

अंतरिम जमानत पर अनुयायियों से नहीं मिल सकता आसाराम

अधिक जानकारी के लिए बता दे की कोर्ट की शर्त के अनुसार, जमानत के दौरान वह अपने भक्तों या अनुयायियों से नहीं मिल सकता. साथ ही मीडिया ( media ) में भी किसी भी तरह की बयानबाजी से मनाही है. इसके बाद सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो वायरल ( Video Viral ) हुआ था, ज‍िसमें दावा क‍िया गया क‍ि आसाराम इंदौर में प्रवचन कर रहा है.

Back to top button