जैसलमेर सरस डेयरी में राजस्थान साप्ताहिक दिवस उत्सव पर शपथ दिलाई

THE BIKANER NEWS. जैसलमेर( कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी से महज 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित जैसलमेर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के कर्मचारियों को प्रबंध संचालक डॉ भरत चौधरी के निर्देश पर राजस्थान साप्ताहिक समारोह पर शपथ दिलवाई गईl
प्रभारी अधिकारी मनोज बिस्सा ने बताया राजस्थान की महान परंपरा का सम्मान करते हुए प्रदेश की खुशहाली में सक्रिय भागीदारी निभाने एवं राजस्थान को समृद्ध स्वच्छ हरित आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने को दृढ़संकल्प लेने को प्रेरित किया बिस्सा ने बताया राजस्थान दिवस साप्ताहिक उत्सव पर राजस्थान वीरता और गौरवमयी एकता का प्रतीक हैl
शपथ कैलाश बिस्सा द्वारा प्रदत करते हुए शिवराज ढाका मुकेश चौधरी सुरजीत पुष्पेंद्र सिंह शेखावत भूरा राम महेश छंगाणी राजकुमार मीणा एवं नेपाल सिंह हिम्मत सिंह ने शपथ लेते हुए राजस्थान को उन्नत समृद्ध बनाने का दृढ़ संकल्प लिया