विभाग में दर दर ठोकरें खाने को मजबूर वृद्धजन,जाने वजह

THE BIKANER NEWS जैसलमेर (कैलाश बिस्सा) राज्य सरकार द्वारा एक मात्र लाठी का सहारा वृद्धावस्था में पेंशन लागू की गईकिंतु संबंधित विभाग के चक्कर लगाते लगाते छाले पड़ गएlतीन महीने से वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही है। इससे उनकी स्थिति बड़ी खराब हो गई है।
वे पेंशन मिलने की आस में बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें निराश होकर घर लौटना पड़ता है। इसमें से कई लोग ऐसे हैं, जिनके लिए पेंशन ही गुजारे का माध्यम है। जिला प्रशासन को इन लोगों की कोई परवाह नहीं रह गई है।
स्थानीय सीनियर सिटीजन सुरेश जगानी का कहना है उन्हें जनवरी से मार्च तक वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलीlइस संदर्भ में उन्होंने संबंधित विभाग से जानकारी पर अधिकारियों का कहना है आगे से रिलीज नहीं हुईl
इसमें संदेह नहीं राज्य सरकार द्वारा लागू योजनाओं को अधिकारी वर्ग द्वारा योजनाओं को अमली जामा नहीं पहना रहे हैlवस्तुस्थित यह है बुढ़ापे का सहारा न्यून पैशन भी समय पर नसीब नहीं हो पा रही हैlसंबंधित विभाग और जयपुर में बैठे आला अधिकारी त्वरित प्रभाव से संज्ञान लेकर वृद्धावस्था पेंशन जारी कर इन्हें राहत प्रदान करेl