Jaisalmer

स्वर्णनगरी में भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या भव्य धर्म सत्संग यात्रा का आगाज श्री सिद्धिविनायक मंदिर से

THE BIKANER NEWS. जैसलमेर (कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी में भारतीय नववर्ष आयोजन समिति के तत्वावधान में धर्म सत्संग शोभा यात्रा श्री सिद्धी विनायक मंदिर अमरसागर गेट से सायं 5 बजे प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से से निकलेगी शहर के सर्वसमाज द्वारा धर्म यात्रा का शानदार पुष्पवर्षा से स्वागत होगा

भारतीय नववर्ष आयोजन समिति के सानिध्य में शहर में हिंदू नववर्ष धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया

स्थानीय आदर्श मंदिर में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसमाज के प्रमुख एवं विविध संगठन के कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक भाग लियाlजिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया आगामी 29 मार्च शनिवार को को पूर्व संध्या पर धर्म सत्संग यात्रा सिद्धिविनायक अमर सागर गेट से शोभा यात्रा का आगाज होगा
यात्रा प्रभारी यादव पुरोहित ने बताया कि इस धर्मयात्रा में शनिवार सायं 5 बजे डी .जे .पर धार्मिक धुनों की लहरें बिखेरी जाएगी भगवा पताका लहराते हुए युवा भजनों की सरिता के संग मातृ शक्ति प्रभु श्री राम का दरबार सजाए हुए मंदिर के साथ भक्त गण नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए।
शहर के मुख्य बाजार हृदय स्थली गोपा चौक आसनी रोड गड़ीसर रोड चुंगी नाका चौराहा होते हुए संत उद्दवदास कन्हैया गोशाला परिवार द्वारा इस भव्यधर्म सत्संग यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा समिति के संरक्षक एवं।कन्हैयालाल गोशाला अध्यक्ष डॉ दाऊलाल शर्मा ने बताया कि सायं 7 बजे श्री कन्हैयालाल गोशाला में गौमाता की आरती के साथ भव्य दीपमाला प्रज्वलित कर सजाई जाएगी
सभी सत्संग धर्म प्रेमियों से आग्रह किया गया है गोशाला में होने वाले कार्यक्रम का लाभ उठावें समिति के सह सचिव जमना पुरोहित ने बताया कि गायत्री परिवार के साथ रविवार प्रात 5.30 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी

साथ ही शहर के सभी चौराहों पर रंगोलियों से सजाया जाएगा
प्रातःकालीन सर्व समाज के प्रमुख सज्जन शक्ति एवं कार्यकर्ता द्वारा एक दूसरे को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधकर प्रसाद देकर नववर्ष की बधाई प्रेषित करेंगेl


समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सभी संत महात्माओं ने सर्व।हिंदू समाज से आह्वान किया गाय की प्रत्येक हिन्दू समाज इस पावन पर्व पर मंगलवेश धारण करे घर पर मिष्ठान या खीर बनाकर भगवान को भोग लगाए अपने रिश्तेदारों को इष्ट मित्रो को व परिवार जनो नववर्ष की बधाई देवेl

स्वयं के बच्चों को इस दिन के महत्व के बारे में जानकारी देवे शनिवार और रविवार को प्रत्येक घर के द्वार पर 11 दीपक प्रजवलित करे घर के बाहर भगवा ध्वज लगाए उत्सव की तरह अपना हिंदू नववर्ष मनाने का दृढ़ संकल्प लेवेl

समिति सचिव अमृत भूतड़ा ने शहर वाशियो से निवेदन किया है कि सभी बस्तियों प्रत्येक घरों में ध्वज के साथ रंगोली बनाए नव वस्त्र धारण कर प्रभु से प्रार्थना करे हमारा आने वाला पूरा वर्ष उन्नति उमंग व उत्साह से भरा होगाl

क्योंकि इस दिन से ही चैत्र नवरात्रा का प्रारंभ होता है और मां दुर्गा की कृपा रहती है आज ही के दिन हमारे प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक हुआ था आज ही के दिन ब्रह्माजी सृष्टि का सृजन किया था एवं आज से काल गढ़ना की शुरुआत हुई इसी दिन भगवान झूलेलाल एवं महर्षि गौतम एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार का अवतरण दिवस तथा आर्य समाज की स्थापना दिवस भी हैl
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के आस पास प्रकृति भी नववर्ष का स्वागत करते हुए वसंत ऋतु में नव कोपल एवं पुष्प से वातावरण को सुगंधित करती हैl
अतः सभी हिंदुओं से निवेदन है की हम अपने गौरवमयी इतिहास को पुनः स्थापित करते हुए अपने नव वर्ष होने वाले सभी कार्यक्रमों में उत्साह से भाग लेवें सहयोग करते हुए हम अपने घर से नव वर्ष की शुरुआत करेl

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!