
Goverment Jobs : राजस्थान सरकार की तरफ से दसवीं पास लोगों के लिए नौकरियों का पिटारा खोला है। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने दसवीं तक पढ़े लिखे युवाओं को नौकरी का असर दिया है।
राजस्थान सरकार की तरफ से भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है और आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। भर्ती निकलते ही युवाओं में आवेदन करने की होड़ लगी हुई है।
आपको बता दे कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने दसवीं कक्षा तक पढ़े हुए युवाओं के लिए ग्रुप डी यानी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों के लिए नौकरी निकाली है।
सरकार की तरफ से विभिन्न विभाग, बोर्ड व निगम के लिए 53 हजार 749 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए चयन बार्ड की तरफ से 21 मार्च से आनलाइन आवेदन भी लेना शुरू कर दिया है। युवा आवेदन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता के लिए यह मापदंड
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से निकाली गई भर्ती के अनुसार आवेदक की कम से कम दसवीं पास होना चाहिए। इस भर्ती के लिए वह युवा भी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने फिलहाल दसवीं की परीक्षा दी है और उनका परिणाम जारी नहीं हुआ है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा परीक्षा के आयोजन तक दसवीं कक्षा की उत्तीर्ण करना जरूरी होगा, अगर कोई आवेदक इस दौरान दसवीं कक्षा पास का प्रमाण पत्र नहीं देता है तो उसको भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।
भर्ती के लिए आयु के मापदंड
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से भर्ती के लिए मापदंड निर्धारित किए गए है। ग्रुप डी की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
इसके अलावा राजस्थान के अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), सबसे पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के पुरुष उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
सामान्य वर्ग और क्रीमी लेयर ओबीसी/एमबीसी वर्ग को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। 600. नॉन-क्रीमी लेयर ओबीसी/एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी वर्ग के लिए 400 रुपये का शुल्क है। वहीं, दिव्यांगों को 50 रुपये शुल्क देना होगा।