Haryana News : HKRN पोर्टल से 252 पीजीटी को हटाने के आदेश जारी, जानें इसकी पीछे की वजह

Haryana News : हरियाणा में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की हरियाणा सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) पोर्टल से 252 पीजीटी को हटाने के आदेश जारी किए हैं।
पोर्टल से हटाने के आदेश जारी
बता दें इन सभी 252 पीजीटी को स्थायी पीजीटी की नियुक्ति के साथ ही हटा दिया गया था, लेकिन अभी भी वे एचकेआरएनएल पोर्टल पर दिख रहे थे। इसलिए सरकार ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर इन पीजीटी को पोर्टल से हटाने के आदेश जारी किए है। Haryana News :
अधिक जानकारी के लिए बता दे की इसको लेकर शिक्षा निदेशालय ने सभी जिले के अधिकारियों को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों में HKRNL के जरिए नियुक्त कुछ पीजीटी सीधी भर्ती Haryana News और पदोन्नति के तहत नियुक्त पीजीटी के कार्यभार ग्रहण करने के कारण कार्यभार मुक्त किया जा चुका है, लेकिन ऐसे पीजीटी को HKRNL पोर्टल से संबंधित डीडीओ द्वारा कार्यभार मुक्त नहीं किया गया था।
डीडीओ को जारी हुए ये आदेश
शिक्षा विभाग ने सभी डीईओ को निर्देश दिए है कि ऐसे कार्यभार मुक्त किए गए, जी एचकेआरएनएल के माध्यम से लगे थे, आपके जिले से संबंधित सभी डीडीओ को तुरंत Haryana News प्रभाव से एचकेआरएनएल के पोर्टल से कार्यभार मुक्त करने के आदेश दें ताकि उसके बाद उन्हें निदेशालय स्तर पर भी कार्यभार मुक्त किया जा सके और एचकेआरएनएल पोर्टल से हटाया जा सके।

निदेशालय ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि पत्र की अनुपालना रिपोर्ट निदेशालय को शाम 5 बजे तक हर अवस्था में भेजना सुनिश्चित करें। इसे अति आवश्यक समझा जाए और देरी के लिए संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। इस मुद्दे को लेकर लगातार सरकार विपक्ष के निशाने पर आ रही है। कई बार यह मामला विधानसभा में भी ये मुद्दा काफी गूंजा था। Haryana News