‘मौत का दूत’ बन सडक़ों पर फर्राटा मार रहे ओवरलोड वाहन

THE BIKANER NEWS.कैलाश बिस्साlजैसलमेरl शहर से लेकर जिले भर में ओवर लोड वाहन सडक़ों पर फर्राटा मार रहे हैं। कई बार यह वाहन दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं जिनमें लोगों की जान भी जा चुकी हैं। लेकिन उसके बाद भी यातायात विभाग ऐसे वाहनों के ब्रेक लगाने में असफल साबित हो रहा है। यही वजह है कि सडक़ों पर यह वाहन बेखौफ मौत का दूत बन हवा से बात करते हैं।
जिला परिवहन व यातायात सहित पुलिस विभाग की निष्क्रियता के चलते इन दिनों जिलेभर में ओवरलोड वाहनों की आवाजाही खूब हो रही है। प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदकर सडक़ पर जनता की सुरक्षा को दांव पर लगवा रहे हैं। क्योंकि भारी व ओवरलोड वाहनों के कारण सडक़ की दुर्गति हो रही है वहीं आमजनता के लिए सडक़ मार्ग खतरनाक साबित होता है। इसके बावजूद अफसर कार्रवाई करमें नाकाम हैं। आलम यह है कि धड़ल्ले से जिलेभर में भारी व ओवरलोड वाहन फर्राटा मारते हुए परिवजन व यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं जो जो कि चिंता का विषय है।