बीकानेरराजस्थान

राजस्थान में यात्रीगण ध्यान दे! बदले हुए मार्ग से चलेगी ये ट्रेन, सफर करने से पहले देखें रूट और पूरी टाइमिंग

Rajasthan Train time Change। रास्थान में ट्रैन में सफर करने वाले लोगों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की पश्चिम रेलवे के माहीम-बांद्रा स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 20 पर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं, इस कारण लालगढ़-ब्रांद्रा गाड़ी 12 अप्रैल को देरी से चलेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशिकिरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 14707 लालगढ़-दादर एक्सप्रेस लालगढ़ से अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटे देरी से रवाना होगी। यह गाड़ी 12 अप्रैल को सुबह 9:25 बजे रवाना होगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 12956 जयपुर-मुम्बई सेट्रल एक्सप्रेस भी 12 अप्रैल को जयपुर स्टेशन से ढाई घंटे देरी से रवाना होगी।Train time Change

इसी तरह 20 अप्रैल को लालगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20471 लालगढ़-पुरी एक्सप्रेस लालगढ़ से रवाना होकर बदले हुए मार्ग झारसुगुड़ा रोड-सम्बलपुर-बिलहर घाट-टिटिलागढ-विजयनगरम्-खोरधा रोड होकर चलेगी। Train time Change

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!