google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खेलबीकानेर

PCC:-दूधिया रोशनी में खेले गये फाइनल में इस टीम ने जीता खिताब

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के पुष्करणा स्टेडियम में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का कल फाइनल मुकाबला माँ लटियाल टीम फलौदी और पुष्करणा एकेडमी बीकानेर के बीच दूधिया रोशनी में खेला गया। पुष्करणा एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट गवाकर मात्र 85 रन ही बनाए ।इस स्कोर का पीछा करते हुए मां लटियाल क्लब 16 ओवरों में एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए और फाइनल मुकाबला जीता। मेन और द मैच गिरीश बोहरा रहे। मेनऑफ द सीरीज अभिषेक हर्ष रहे।
मैच के उद्घाटन अवसर पर पुजारी बाबा जी,जेठानंद जी व्यास विधायक,महेंद्र जी व्यास,कमल जी कल्ला,अरुण व्यास,महेश जी व्यास,राजेश जी चुरा,सत्य प्रकाश जी आचार्य, डा राहुल हर्ष, संजय जी आचार्य,मुना बिसा,सुरेंद्र जी व्यास,टीम धरणीधर और रघुनाथ भादानी उपस्थित हुए।

Back to top button